Hindi

MAHA DHAMAKA: दोबारा ऐसे होगी अनिरुद्ध-JHANAK की शादी

Hindi

इस वजह से अनिरुद्ध से दूसरी बना रही झनक

झनक में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध, झनक को मनाने की कोशिशों में लगा हुआ है। वहीं झनक, अर्शी की वजह से अनिरुद्ध से दूरी बना रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक के साथ रहना चाहता है अनिरुद्ध

अब शो में दिखाया जाएगा कि कोर्ट में सृष्टि मुखर्जी की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। इसके बाद अनिरुद्ध, झनक से कहेगा कि वो उसके साथ रहना चाहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अर्शी होगी हैरान

अनिरुद्ध की यह बातें अर्शी सुन लेगी और हैरान रह जाएगी। जानकारी के मुताबिक अनिरुद्ध अर्शी को तलाक देकर झनक से शादी करने का प्लान करेगा, जिससे अर्शी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध मांगेगा अर्शी से माफी

इसके बाद अनिरुद्ध, अर्शी से माफी मांगेगा और अपना और झनक की शादी का कार्ड उसे देगा। यह सब देखकर अर्शी का रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक को आएगी गोली की आवाज

वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध, झनक से मिलने जाएगा, तभी गोली की आवाज आएगी। ऐसे में झनक भागते हुए बाहर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

किसको लगेगी गोली?

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि गोली अनिरुद्ध को लगेगी या झनक के पिता को। ऐसे में देखना खास होगा कि शो से किसका पत्ता साफ होगा।

Image credits: Social Media

TV के 8 Celebs के बच्चों के नाम हैं बेहद यूनिक, जानें इनका मतलब

YRKKH TWIST: शो में यह शख्स बनेगा विलेन, अभीरा-अरमान से लेगा बदला

आध्या से प्रेम तक, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं Anupamaa के स्टार्स

लग्जरी का दूसरा नाम Tejasswi Prakash का घर, देखें INSIDE PHOTOS