Hindi

Spoiler Alert: इस शख्स की मौत से JHANAK का हुआ बुरा हाल

Hindi

झनक के घर के बाहर चलेगी गोली

झनक में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक के घर के बाद कुछ लोग गोली चला कर जाते हैं। ऐसे में उसे पिता बृजभूषण को गोली लग जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स की होगी मौत

अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक अपने पिता को अस्पताल में लेकर जाएगी। इसके बाद डॉक्टर झनक से कहते हैं कि उसके पिता की मौत हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से झनक का रो-रोकर होगा बुरा हाल

इस दौरान उसका रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में वो फिर से अकेली हो जाएगी। वहीं इस दुख में अनिरुद्ध उसके साथ खड़ा रहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग होंगे अनिरुद्ध के खिलाफ

ऐसे में अर्शी समेत अनिरुद्ध का पूरा परिवार उसके खिलाफ हो जाएगा। दूसरी तरफ विनायक अपनी पत्नी सृष्टि पर शक करते हुए उस पर बृजभूषण पर गोली चलाने का आरोप लगाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

किसने कराया बृजभूषण पर हमला

झनक के पिता पर सृष्टि या नकली बृजभूषण में से किसी ने हमला करवाया है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बात का खुलासा हो पाएगा या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या हगो शो में खास?

वहीं आने वाले दिनों में झनक के अकेले होने की वजह से अनिरुद्ध उसे बोस हाउस ले जाने का फैसला करेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि अनिरुद्ध झनक को अपने साथ किस हक से रखेगा।

Image credits: Social Media

YRKKH MAHA TWIST:अभीरा से छीन रूही के पास जाएगा बच्चा, ऐसे होगा खुलासा

महल जैसा दिखता है Kapil Sharma का घर, देखें अंदर की PHOTOS

वो महाडिजास्टर फिल्म, जो 15 मिनट में ही थिएटर्स से हटा दी गई!

December OTT Release: घर बैठे देखने मिलेंगी ये 8 धांसू मूवी