Spoiler Alert: इस शख्स की मौत से JHANAK का हुआ बुरा हाल
TV Dec 02 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
झनक के घर के बाहर चलेगी गोली
झनक में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक के घर के बाद कुछ लोग गोली चला कर जाते हैं। ऐसे में उसे पिता बृजभूषण को गोली लग जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स की होगी मौत
अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक अपने पिता को अस्पताल में लेकर जाएगी। इसके बाद डॉक्टर झनक से कहते हैं कि उसके पिता की मौत हो गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से झनक का रो-रोकर होगा बुरा हाल
इस दौरान उसका रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में वो फिर से अकेली हो जाएगी। वहीं इस दुख में अनिरुद्ध उसके साथ खड़ा रहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग होंगे अनिरुद्ध के खिलाफ
ऐसे में अर्शी समेत अनिरुद्ध का पूरा परिवार उसके खिलाफ हो जाएगा। दूसरी तरफ विनायक अपनी पत्नी सृष्टि पर शक करते हुए उस पर बृजभूषण पर गोली चलाने का आरोप लगाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
किसने कराया बृजभूषण पर हमला
झनक के पिता पर सृष्टि या नकली बृजभूषण में से किसी ने हमला करवाया है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बात का खुलासा हो पाएगा या नहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या हगो शो में खास?
वहीं आने वाले दिनों में झनक के अकेले होने की वजह से अनिरुद्ध उसे बोस हाउस ले जाने का फैसला करेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि अनिरुद्ध झनक को अपने साथ किस हक से रखेगा।