झनक में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक के घर के बाद कुछ लोग गोली चला कर जाते हैं। ऐसे में उसे पिता बृजभूषण को गोली लग जाती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक अपने पिता को अस्पताल में लेकर जाएगी। इसके बाद डॉक्टर झनक से कहते हैं कि उसके पिता की मौत हो गई है।
इस दौरान उसका रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में वो फिर से अकेली हो जाएगी। वहीं इस दुख में अनिरुद्ध उसके साथ खड़ा रहेगा।
ऐसे में अर्शी समेत अनिरुद्ध का पूरा परिवार उसके खिलाफ हो जाएगा। दूसरी तरफ विनायक अपनी पत्नी सृष्टि पर शक करते हुए उस पर बृजभूषण पर गोली चलाने का आरोप लगाएगी।
झनक के पिता पर सृष्टि या नकली बृजभूषण में से किसी ने हमला करवाया है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बात का खुलासा हो पाएगा या नहीं।
वहीं आने वाले दिनों में झनक के अकेले होने की वजह से अनिरुद्ध उसे बोस हाउस ले जाने का फैसला करेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि अनिरुद्ध झनक को अपने साथ किस हक से रखेगा।