MAHA TOOFAAN: क्या इस शख्स ने कराई JHANAK के पिता की हत्या
TV Dec 03 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में इस शख्स की हुई मौत
झनक में हर रोज नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि गोली लगने की वजह से झनक के असली पिता बृजभूषण की मौत हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक का हुआ बुरा हाल
बृजभूषण की मौत की खबर सुनने के बाद झनक का रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। इस दौरान अनिरुद्ध, झनक का सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ा रहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध, झनक से कहेगा यह बात
इसके बाद अनिरुद्ध, झनक से कहेगा कि पता नहीं क्यों पर मुझे ऐसा लगता है कि तुम्हारे पिता पर सृष्टी ने गोली चलवाई है। ऐसे में झनक और ज्यादा परेशान हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होगी इस शख्स की एंट्री
बृज भूषण के अंतिम संस्कार के दौरान कहानी में मोड़ आता है, जब आदित्य कपूर की एंट्री होती है, जो झनक को पूरा सपोर्ट करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध बनएगा यह प्लान
वहीं छुोट्टोन और अनिरुद्ध, झनक को बोस हाउस चलने के लिए कहेंगे, लेकिन झनक दोनों को मना कर देगी। ऐसे में अनिरुद्ध एक प्लान बनाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
आने वाले दिनों अनिरुद्ध, झनक से शादी कर लेगा और फिर अपनी पत्नी बनाकर उसे बोस हाउस लेकर जाएगा, जिसके बाद शो में खूब तमाशे होंगे। वहीं अर्शी का बुरा हाल हो जाएगा।