अनुपमा में इस समय लीप के बाद की कहानी को दिखाया जा रहा है। जहां अनुपमा वृद्ध आश्रम में रह रही है। वहीं अनुज अपनी याददाश्त खो चुका है और आध्या गायब है।
ऐसे में अनुपमा के मेकर्स एक और ट्विस्ट लेकर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा में एक और लीप आने वाला है, जो 5 साल का होगा।
फिर लीप के बाद अनुपमा की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी और फिर आध्या की एंट्री होगी, जिसे एक्ट्रेस अदा खान निभाएंगी।
अनुपमा के मेकर्स ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन दावा है कि मेकर्स ने अदा खान को अप्रोच किया है।
वहीं शो में लीप के बाद अब दो पुराने एक्टर्स की एंट्री भी हो सकती है। दावा है कि अब मेकर्स शो में बरखा और अंकुश को लेकर आएंगे।
मेकर्स का कहना है कि बरखा और अंकुश को वापस ला सकती है, जिससे अनुज की दिमागी हालत ठीक हो जाए।
इसके अलावा, सीरियल में सोनाली खिलवानी की भी एंट्री होने वाली हैं। वह शो में एक अहम रोल निभाएंगी।
Bigg Boss OTT 3 के विनर का नाम ऐसे हुआ लीक
GHKKPM Dhamakaa: शो में होगी इन 2 किरदारों की वापसी
YRKKH Spoiler Alert: अरमान के लिए अभीरा ने की इन लोगों से लड़ाई
Anupamaa Maha Twist: लीप के बाद शो में इस शख्स की हुई मौत