Hindi

Anupamaa Maha Twist: लीप के बाद शो में इस शख्स की हुई मौत

Hindi

इस वजह से अनुपमा हुई परेशान

अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में लीप आ गया है, जिसके बाद अनुपमा और अनुज का आमना-सामना हो गया है। वहीं अनुज की हालत देखकर अनुपमा परेशान हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ऐसे होगा बेहोश

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज बेहोश हो जाएगा, जिसके बाद वहां मौजूद साधू उसे पकड़ ले जाएंगे। इस मौके पर अनुपमा साधू महाराज से अनुज को छोड़ने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा देगी शादी का सबूत

इसके बाद अनुपमा सबसे कहेगी कि मैं अनुज की पत्नी हूं। फिर वो अपनी और अनुज की शादी की फोटोज सबको दिखाएगी, लेकिन तब भी वो अनुज को लेकर चले जाएंगे और अनुपमा बेहोश हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग करेंगे अनुज का इलाज

फिर अनुपमा बेहोश हो जाएगी और उसे सभी लोग आशा भवन लेकर जाएंगे। वहीं अनुज का भी साधू इलाज करेंगे। दूसरी ओर तोषू और पाखी, अनुज की बर्बादी का दोष अनुपमा को देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा देखेगी यह सपना

वहीं आशा भवन में बापू जी, अनुपमा की हालत पर रोएंगे। इस बीच अनुपमा सपना देखेगी कि अनुज उसके पास वापस आ गया है और उसे सब कुछ याद आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को ऐसे ढूंढ निकालेगी अनुपमा

ये सपना देखते ही अनुपमा उठ जाएगी और अनुज से मिलने जाएगी। तब उसे पता चलेगा कि अनुज कहीं चला गया। ऐसे में वो अनुज को गली गली ढूंढेगा और फिर अनुज उसे मिल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या की हुई मौत?

वहीं आने वाले एपिसोड में अनु, अनुज से उनकी बेटी आध्या के बारे में पूछताछ करेगी। वो एक बार फिर परेशान हो जाएगा और अनु को बताएगा कि आध्या उनसे बहुत दूर चली गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद अनु पूछेगी कि कहां, तो वह बताएगा कि आध्या स्वर्ग चली गई है। इससे अनु सदमे में आ जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी। फिर अनुज ने एक बार फिर अनु से दूरी बना लेगा।

Image credits: Social Media

दिशा वकानी से हिना खान तक...जब 7 एक्ट्रेस ने अचानक से छोड़ा पॉपुलर शो

Bigg Boss OTT 3 Highlight: इस शख्स की वजह से घर वालों को मिली कड़ी सजा

YRKKH के 2 Twist: अरमान के सपोर्ट में ऐसे उतरेगी अभीरा, करेगी यह काम

Anupamaa Spoiler: लीप के बाद ऐसे पूरी होगी अनुज-अनु की लव-स्टोरी