Hindi

Bigg Boss OTT 3 Highlight: इस शख्स की वजह से घर वालों को मिली कड़ी सजा

Hindi

शो का प्रोमो आया सामने

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' लोगो को खूब पसंद आ रहा है। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक टास्क हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस ने कंटेस्टेंट से पूछी यह बात

वीडियो में बिग बॉस कहते है, 'कभी भी किसी को भी ये नहीं पता चलना चाहिए कि कौन है बाहरवाला।' इसके बाद लव कटारिया सबसे पूछते हैं, 'किसी ने आपस में बताया है क्या?'

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान ने कही यह बात

इस पर अरमान कहते हैं, 'इशारों ही इशारों में बात हुई है तो देखो हां कर लो अभी।' इसके बाद सभी लोग सोच में पड़ जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस ने दी यह सजा

इसके बाद बिग बॉस कहते हैं, 'एक अत्यंत अहम नियम का उल्लंघन करने के लिए मेरे अगले आदेश तक गैस की सप्लाई बंद रहेगी।'

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग हुए शॉक

बिग बॉस का ये आदेश सुनने के बाद घरवाले शॉक रह जाएंगे। दरअसल, हुआ यह कि बिग बॉस ने सना मकबूल को नया बाहरवाला बना दिया और पुराने बाहरवाले कंटेस्टेंट्स को फायर कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है पूरा मामला?

हालांकि, इसके बाद सना मकबूल ने विशाल पांडे को बातों ही बातों में अपने बाहरवाला कंटेस्टेंट होने का हिंट दे दिया, जिसे सुनने के बाद बिग बॉस ने सभी को कड़ी सजा सुना दी।

Image credits: Social Media

YRKKH के 2 Twist: अरमान के सपोर्ट में ऐसे उतरेगी अभीरा, करेगी यह काम

Anupamaa Spoiler: लीप के बाद ऐसे पूरी होगी अनुज-अनु की लव-स्टोरी

रामायण के राम सहित ये 8 TV STAR शिव बन छाए, 1 की पॉपुलैरिटी सबपर भारी

'जेठालाल' ने 16 साल बाद भी क्यों नहीं छोड़ा TMKOC? यह है बड़ी वजह!