अगर कोई पूछे कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का सबसे पॉपुलर किरदार कौन है तो लगभग हर किसी की जुबान से जेठालाल का नाम ही निकलेगा। इस किरदार को दिलीप जोशी निभा रहे हैं।
दिलीप जोशी 16 साल से लगातार 'TMKOC' में जेठालाल के किरदार में नज़र आ रहे हैं। 2008 में जब शो की शुरुआत हुई थी, तभी से वे इस शो से जुड़े हुए हैं।
दिलीप जोशी के मन में कभी 'TMKOC' छोड़ने का ख्याल नहीं आया। जबकि उनके साथ आए शैलेश लोढ़ा, दिशा वाकाणी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह, भव्य गांधी समेत कई अहम् एक्टर शो छोड़ चुके हैं।
शो के निर्माता असित मोदी उस वक्त से दिलीप के खास दोस्त हैं, जब वे उनके प्रोड्यूसर भी नहीं बने थे। माना जाता है कि इसी दोस्ती के चलते दिलीप जोशी हर उतार-चढ़ाव में उनके साथ रहे हैं।
दिलीप जोशी ने एक बार इंस्टाग्राम पर बताया,"इसकी शुरुआत चित्रलेखा की कहानियों में तारक (मेहता) भाई के 'दुनिया ने ऊंधा चश्मा' के प्रतिष्ठित किरदारों के साथ हुई।"
बकौल दिलीप , "यह कार्टून (पोस्ट में दिखाया गया) उस जेठालाल का है, जिसके साथ मैं बड़ा हुआ हूं। शुक्रिया तारक भाई आपकी बहुत याद आती है। आपकी मुस्कराहट ने हमें आगे बढ़ाया है।"
दिलीप ने लिखा, "खुशकिस्मती से पुराने दोस्त, अनुभवी प्रोड्यूसर असित भाई ने TV पर जेठालाल का किरदार निभाने का मौका दिया, जिनपर मुझे भरोसा है और जिनके साथ मैंने पहले भी काम किया है।"