Hindi

'जेठालाल' ने 16 साल बाद भी क्यों नहीं छोड़ा TMKOC? यह है बड़ी वजह!

Hindi

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का सबसे पॉपुलर किरदार

अगर कोई पूछे कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का सबसे पॉपुलर किरदार कौन है तो लगभग हर किसी की जुबान से जेठालाल का नाम ही निकलेगा। इस किरदार को दिलीप जोशी निभा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

16 साल से लगातार जेठालाल के रोल में दिख रहे दिलीप जोशी

दिलीप जोशी 16 साल से लगातार 'TMKOC' में जेठालाल के किरदार में नज़र आ रहे हैं। 2008 में जब शो की शुरुआत हुई थी, तभी से वे इस शो से जुड़े हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'जेठालाल' के मन में कभी नहीं आया 'TMKOC' छोड़ने का ख्याल

दिलीप जोशी के मन में कभी 'TMKOC' छोड़ने का ख्याल नहीं आया। जबकि उनके साथ आए शैलेश लोढ़ा, दिशा वाकाणी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह, भव्य गांधी समेत कई अहम् एक्टर शो छोड़ चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर क्यों दिलीप जोशी इतने लंबे समय से 'TMKOC' में टिके हुए हैं?

शो के निर्माता असित मोदी उस वक्त से दिलीप के खास दोस्त हैं, जब वे उनके प्रोड्यूसर भी नहीं बने थे। माना जाता है कि इसी दोस्ती के चलते दिलीप जोशी हर उतार-चढ़ाव में उनके साथ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कैसे दिलीप जोशी तक पहुंचा जेठालाल का किरदार?

दिलीप जोशी ने एक बार इंस्टाग्राम पर बताया,"इसकी शुरुआत चित्रलेखा की कहानियों में तारक (मेहता) भाई के 'दुनिया ने ऊंधा चश्मा' के प्रतिष्ठित किरदारों के साथ हुई।"

Image credits: Instagram
Hindi

जेठालाल के किरदार के साथ बड़े हुए दिलीप जोशी

बकौल दिलीप , "यह कार्टून (पोस्ट में दिखाया गया) उस जेठालाल का है, जिसके साथ मैं बड़ा हुआ हूं। शुक्रिया तारक भाई आपकी बहुत याद आती है। आपकी मुस्कराहट ने हमें आगे बढ़ाया है।"

Image credits: Instagram
Hindi

असित मोदी ने किरदार निभाने का मौका दिया: दिलीप जोशी

दिलीप ने लिखा, "खुशकिस्मती से पुराने दोस्त, अनुभवी प्रोड्यूसर असित भाई ने TV पर जेठालाल का किरदार निभाने का मौका दिया, जिनपर मुझे भरोसा है और जिनके साथ मैंने पहले भी काम किया है।"

Image credits: Instagram

GHKKPM से आउट शक्ति अरोड़ा के कैसे गुजर रहे दिन, खुद बताई अपनी हालत

Armaan Malik, कृतिका Viral Clip, पायल ने बताई उस रात की सच्चाई

Anupamaa MAHA TWIST: लीप के बाद अनु-अनुज की ऐसे होगी मुलाकात

YRKKH का Maha Twist: रोहित को ऐसे आएगा होश, रूही लेगी यह फैसला