Hindi

GHKKPM से आउट शक्ति अरोड़ा के कैसे गुजर रहे दिन, खुद बताई अपनी हालत

Hindi

टीवी शो गुम है किसी के प्यार में

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों टीआरपी रेटिंग में खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। दर्शक लीप के बाद शो से खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गुम है किसी के प्यार में शो के ईशान

गुम है किसी के प्यार में शो में शक्ति अरोड़ा ने ईशान का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया। लीप के बाद शो से उनका पत्ता कट गया।

Image credits: instagram
Hindi

क्या कर रहे शक्ति अरोड़ा

गुम है किसी के प्यार में सीरियल से बाहर होने के बाद शक्ति अरोड़ा क्या कर रहे हैं और इन दिनों उनकी जिदंगी कैसी गुजर रही है, इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया।

Image credits: instagram
Hindi

शक्ति अरोड़ा ने शेयर किए एक्सपीरियंस

शक्ति अरोड़ा ने हाल ही में फिल्मीबीट को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शो छोड़ने के बाद उनकी जिंदगी थोड़ी रिलेक्स हो गई है। वे अपने वक्त का सही तरीके से यूज कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेल्थ-नींद पर फोकस कर रहे शक्ति अरोड़ा

इंटरव्यू में शक्ति अरोड़ा ने बताया कि वे अपनी हेल्थ, नींद और बाकी चीजों पर ध्यान दे रहे हैं। उनकी लाइफ में स्ट्रेस का लेवल अब कम हो गया है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या बोले शक्ति अरोड़ा

शक्ति अरोड़ा ने बताया कि उन्हें जैसे ही कोई प्रोजेक्ट मिलेगा तो फिर उनके पास हेल्थ और नींद पर ध्यान देने के लिए वक्त नहीं होगा, इसलिए फिलहाल वे सबकुछ भूलकर मौज कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शक्ति अरोड़ा ऑफर हुए नए प्रोजेक्ट

शक्ति अरोड़ा ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें कुछ नए प्रोजेक्ट ऑफर हुए हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने किसी को फाइनल नहीं किया है।

Image credits: instagram
Hindi

2006 में किया था शक्ति अरोड़ा ने डेब्यू

शक्ति अरोड़ा ने 2006 में हॉरर शो शशश..फिर कोई है से डेब्यू किया था। इसके बाद वे दिल मिल गए, तेरे लिए, संस्कार लक्ष्मी, पवित्र रिश्ता, कुंडली भाग्या जैसे शोज में नजर आए।

Image credits: instagram

Armaan Malik, कृतिका Viral Clip, पायल ने बताई उस रात की सच्चाई

Anupamaa MAHA TWIST: लीप के बाद अनु-अनुज की ऐसे होगी मुलाकात

YRKKH का Maha Twist: रोहित को ऐसे आएगा होश, रूही लेगी यह फैसला

जेठालाल की इस हरकत के चलते दया बेन ने छोड़ा 'TMKOC'? 7 साल बाद खुलासा!