Hindi

जेठालाल की इस हरकत के चलते दया बेन ने छोड़ा 'TMKOC'? 7 साल बाद खुलासा!

Hindi

'दया भाभी' को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोटे हुए 7 साल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) की दया भाभी यानी दिशा वाकाणी को शो छोड़े 7 साल का वक्त बीत गया है। उनके फैन्स अब भी उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर 'दया भाभी' ने 'TMKOC' से किनारा क्यों किया?

दया भाभी यानी दिशा वाकाणी ने शादी के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते 'TMKOC' से किनारा किया। लेकिन अब उनके शो छोड़ने की एक मजेदार वजह सामने आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

'जेठालाल' की हरकतों के वजह से 'दया भाभी' ने शो छोड़ा?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि जेठालाल (दिलीप जोशी) की एक हरकत की वजह से दया भाभी (दिशा वाकाणी) शो छोड़कर चली गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर किसने किया दया भाभी के TMKOC छोड़ने की वजह का दावा?

वायरल वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज एक कथा में कह रहे हैं, "जेठालाल है, अपनी दया को कम देखता है, बबिता जी को ज्यादा देखता है। उसकी भी गृहस्थी बिल्कुल बिगड़ने वाली थी।"

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने आगे कहा कहा?

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज आगे कह रहे हैं, "उसी चक्कर में तो दया शो छोड़कर भाग गई। और देख ले बबिता को।"

Image credits: Social Media
Hindi

बबिता ने बिगाड़ दी जेठालाल की गृहस्थी!

बकौल अनिरुद्धाचार्य, "देखो संतों की तपस्या कौन बिगाड़ता है? अप्सराएं बिगाड़ती हैं। और जेठालाल की गृहस्थी किसने बिगाड़ दी? बबिता ने। ऐसी बिगाड़ी की दया छोड़कर ही चली गई।"

Image credits: Social Media
Hindi

2017 से शो छोड़कर गईं दिशा वाकाणी

दिशा वाकाणी ने 2015 में मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पडिया से शादी की। इसके बाद वे शो पर लौटीं, लेकिन 2017 में मैटरनिटी लीव पर गईं और फिर शो पर नहीं लौटीं।

Image credits: Social Media
Hindi

TMKOC में बबिता का रोल मुनमुन

दत्ता कर रही हैं। शो में बबिता जेठालाल की पड़ोसन हैं। जेठा को हमेशा उन पर डोरे डालते देखा जा सकता है। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को ख़ूब पसंद आती है।

Image credits: Social Media

Bigg Boss OTT 3: इस वजह से पायल मलिक लेने जा रही अरमान मलिक से तलाक

लीप के बाद इन STARS की होगी Anupamaa में एंट्री, आएगा TWIST

काम को तरस रहे YRKKH के ये 8 STARS, 3 तो सालों से बैठे हैं बेकार

5 साल से नहीं TV के अकबर के पास कोई काम, अब पहचानना भी मुश्किल