लीप के बाद इन STARS की होगी Anupamaa में एंट्री, आएगा TWIST
TV Jul 20 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में होने वाली है नई स्टारकास्ट की एंट्री
अनुपमा में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है। वहीं शो में जल्द ही नई स्टार कास्ट की एंट्री होने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह 2 एक्टर्स निभाएंगे अहम भूमिका
खबरों के मुताबिक शो में दो नए एक्टर्स अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इन एक्टर्स का नाम नितिन बाबू और अक्षिता तिवारी है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस हसीना की भी होगी अनुपमा में एंट्री
अनुपमा में नितिन, सागर का किरदार और अक्षिता, नंदिता के रोल में नजर आएंगी। वहीं कहा जा रहा है कि शो में एक्ट्रेस सोनल खिलवानी की एंट्री भी होने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
लीप के बाद बा-बापू जी हो जाएंगे अलग
हालांकि, अभी तक इस खबर को मेकर्स ने ऑफीशियल नहीं किया है। आपको बता दें शो में लीप के बाद बा और बापू जी अलग हो गए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आएगा यह ट्विस्ट
जहां बा, वनराज के साथ रह रही हैं। वहीं बापू जी, अनुपमा के साथ आशा भवन में रह रहे हैं। आशा भवन एक आश्रम है, जो अनुपमा चला रही है। इस आश्रम में लोग अपने घर से परेशान होकर रहते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अनुपमा सबका ध्यान रख रही है। इस बीच अब शो में अनुपमा और अनुज की मुलाकात होने वाली है। अब देखना होगा कि दोनों की लव स्टोरी कैसे आगे बढ़ती है।