Hindi

लीप के बाद इन STARS की होगी Anupamaa में एंट्री, आएगा TWIST

Hindi

शो में होने वाली है नई स्टारकास्ट की एंट्री

अनुपमा में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है। वहीं शो में जल्द ही नई स्टार कास्ट की एंट्री होने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह 2 एक्टर्स निभाएंगे अहम भूमिका

खबरों के मुताबिक शो में दो नए एक्टर्स अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इन एक्टर्स का नाम नितिन बाबू और अक्षिता तिवारी है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस हसीना की भी होगी अनुपमा में एंट्री

अनुपमा में नितिन, सागर का किरदार और अक्षिता, नंदिता के रोल में नजर आएंगी। वहीं कहा जा रहा है कि शो में एक्ट्रेस सोनल खिलवानी की एंट्री भी होने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

लीप के बाद बा-बापू जी हो जाएंगे अलग

हालांकि, अभी तक इस खबर को मेकर्स ने ऑफीशियल नहीं किया है। आपको बता दें शो में लीप के बाद बा और बापू जी अलग हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा यह ट्विस्ट

जहां बा, वनराज के साथ रह रही हैं। वहीं बापू जी, अनुपमा के साथ आशा भवन में रह रहे हैं। आशा भवन एक आश्रम है, जो अनुपमा चला रही है। इस आश्रम में लोग अपने घर से परेशान होकर रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अनुपमा सबका ध्यान रख रही है। इस बीच अब शो में अनुपमा और अनुज की मुलाकात होने वाली है। अब देखना होगा कि दोनों की लव स्टोरी कैसे आगे बढ़ती है।

Image credits: Social Media

काम को तरस रहे YRKKH के ये 8 STARS, 3 तो सालों से बैठे हैं बेकार

5 साल से नहीं TV के अकबर के पास कोई काम, अब पहचानना भी मुश्किल

फिनाले के लायक है Bigg Boss OTT 3 के ये 5 कंटेस्टेंट, इसका नाम TOP पर

YRKKH धमाका: जिंदा लौटेगा मरा हुआ ये शख्स लेकिन इसमें भी बड़ा ट्विस्ट