YRKKH धमाका: जिंदा लौटेगा मरा हुआ ये शख्स लेकिन इसमें भी बड़ा ट्विस्ट
TV Jul 17 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है में धमाका
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों मजेदार ट्रैक चल रहा है। वहीं, खबरों की मानें तो शो के अपकमिंग एपिसोड और भी ज्यादा धमाका करने वाले होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लौट रहा है रूही का पति रोहित
खबरों की मानें तो शो में नया ट्विस्ट डालने के लिए मेकर्स एक जबरदस्त चाल चलने की प्लानिंग बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि शो में रूही के पति रोहित की वापसी हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
मरा हुआ रोहित कर रहा वापसी
बता दें ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित का किरदार शिवम खजूरिया निभा रहे थे। शो में कुछ महीने पहले यह बताया गया था कि उनकी मौत हो चुकी है, लेकिन रोहित जिंदा और वापसी कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
रोहित की वापसी में जबरदस्त ट्विस्ट
आपको बता दें कि रोहित की वापसी में भी एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। दरअसल, शो में शिवम खजूरिया को रोमित राज रिप्लेस कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिवम खजूरिया ने छोड़ा शो
खबरों की मानें तो ये रिश्ता क्या कहता है में रोहित का किरदार निभाने वाले शिवम खजूरिया ने शो छोड़ दिया है। उनकी जगह अब रोमित राज शो में रोहित बनकर एंट्री लेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
शो में हो रही नए चेहरे की एंट्री
रोमित राज ने शो में एंट्री को लेकर ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि वे बातें कुछ अनकही सी शो के बाद दोबारा राजन शाही के साथ काम करके खुश हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रोहित के लौटते ही शो में मचेगा धमाल
ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित की वापसी के साथ क्या धमाका होगा, ये देखना काफी मजेदार होगा। बताया जा रहा है कि रोहित के आते ही पूरी कहानी पलट जाएगी।