Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के शो में NO.1 पर कौन, TOP 5 में इनका नाम
TV Jul 16 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अनिल कपूर का Bigg Boss OTT 3
अनिल कपूर का शो बिग बॉस ओटीटी 3 को खासा पसंद किया जा रहा है। शो में इस वक्त लाइक्स पोल के हिसाब से कौन नंबर 1 पर है, जिसकी जानकारी सामने आई हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Bigg Boss OTT 3 में नंबर 1 कौन
BiggBoss_Tak ट्विटर की मानें तो तीसरे वीक में प्रतिभागियों की पॉपुलैरिटी के हिसाब से नंबर वन पर कौन है इसकी जानकारी सामने आई है। बता दें कि लोकेश कटारिया टॉप पर हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Bigg Boss OTT 3 में टॉप 5
वहीं, Bigg Boss OTT 3 में टॉप रैकिंग की बात करें तो पॉपुलैरिटी के हिसाब से टॉप 5 पर कौन-कौन है, ये नाम भी सामने आ चुके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बॉस ओटीटी 3 टॉप 5 पर कौन
लाइक्स पोल के हिसाब से बिग बॉस ओटीटी 3 में टॉप पर पहले नंबर पर लव कटारिया, दूसरे पर सना मकबूल, तीसरे पर विशाल पांडे, चौथे-पांचवें नंबर पर नैजी-साई केतन राव हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बॉस ओटीटी 3 में 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस वीक के लिए 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। ये हैं अरमान मलिक, लव कटारिया, कृतिका मलिक, सना सुल्तान, नैजी, साई केतन राव, सना मकबूल।
Image credits: instagram
Hindi
कौन हो सकता है बिग बॉस ओटीटी 3 से आउट
सामने आ ही खबरों की मानें तो इस वीक सबसे कम वोट अरमान मलिक और सना सुल्तान को मिले हैं। शो से जुड़े इनसाइड सूत्र की मानें तो सना सुल्तान घर से बेघर हो सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
तो 5वीं फीमेल कंटेस्टेंट होगी सना सुल्तान
बिग बॉस ओटीटी 3 से सना सुल्तान बाहर होती हैं तो वे घर से बाहर जाने वाली पांचवीं फीमेल होगी। इससे पहले पॉलोमी दास, पायल मलिक, चंद्रिका दीक्षित और मुनीषा खटवानी आउट हो चुकी हैं।