बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में हर दिन एक नया पंगा हो रहा है। अरमान मलिक थप्पड़ कांड के बाद, अब शिवानी कुमारी पर बिग बॉस पर टेढ़ी नज़र हुई है।
वीकेंड का वार एपिसोड में अनिल कपूर ने शिवानी कुमारी से पूछा, क्या आप अपने वर्ताव से गांव की संस्कृति को आगे बढ़ा रही हैं। इसपर उनका जवाब था- हां।
इसके बाद रवि किशन की एंट्री होती है, वो शिवानी कुमारी पर सवाल दाग देते हैं, कि भाषा की आड़ पर आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकती हैं ।
इसके बाद तो शिवानी कुमारी फूट- फूटकर रोने लगती हैं, वे अपनी मम्मी की कसम खाकर कहती है, हम ऐसी ही बात करते हैं।
वहीं इस पर रवि किशन कहते हैं कि भारत की कोई संस्कृति ये नहीं सिखाती कि उसे अपमानित करके खुद को आगे बढ़ाओ ।
इसके बाद शिवानी कुमार के आंसू नहीं थमते, जिस तरह से रवि किशन शिवानी कुमार की क्लास लगाते हैं, कंटस्टेंट के पास इसका कोई जवाब नहीं होता है।
बता दें कि इस वीकएंड के वार में दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बाहर हो चुकी हैं।
TWIST: लीप के बाद यह होगी Anupamaa की कहानी, ऐसे होगा अनु-अनुज का मिलन
BB OTT 3 : Armaan Malik की पत्नी Payal ने किससे मांगी हाथ जोड़कर माफी
Bigg Boss OTT 3 Highlights: शो में यह 7 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
YRKKH Maha TWIST: यह शख्स बना शो का नया विलेन