Hindi

BB OTT 3 : Armaan Malik की पत्नी Payal ने किससे मांगी हाथ जोड़कर माफी

Hindi

अरमान, चंद्रिका का हुआ नॉमिनेशन

Bigg Boss OTT 3 में वीकएंड का वार में अरमान मलिक और चंद्रिका दीक्षित को एनिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

चंद्रिका दीक्षित हुईं शो से बाहर

14 जलाई की रात को अरमान मलिक तो सेफ हो गए, लेकिन वड़ा पाव गर्ल यानि चंद्रिका दीक्षित को इस शो से बाहर जाना पड़ा है।

Image credits: instagram/chandrika dixit
Hindi

चंद्रिका बाहर अरमान को राहत

अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों ने अब राहत की सांस भी ली है। इस बीच पायल मलिक (Payal Malik) ने विशाल भारद्वाज के माता-पिता से हाथ जोड़कर माफी मांगी है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

पायल मलिक ने मानी अपनी गलती

पायल मलिक ने अपने ब्लॉग में लिखा, अरमान ने अपनी और मेरी तरफ से विशाल से माफी मांगी। हमें थोड़ा संयम रखकर सवाल पूछना  था। 

Image credits: instagram
Hindi

पायल मलिक भी थी थप्पड़ कांड के समय मौजूद

 पायल ने आगे लिखा, एक सेटेंस जो मैंने बदल दिया था, अब उस आवाज के लिए भी मैं  माफी मांगती हूं।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान मलिक को लगाई लताड़

बिग बॉस ओटीटी 3 में 14 जुलाई को वीकएंड वार में विशाल भारद्वाज के माता-पिता को बुलाया गया था। जिन्होंने अरमान मलिक को जमकर खरी खोटी सुनाई थी।

Image credits: facebook
Hindi

अरमान मलिक ने मांगी माफी

शो में अरमान मलिक ने विशाल भारद्वाज के माता- पिता के सामने खेद जताते हुए, अपने किए पर माफी मांगी थी। वहीं अब पायल मलिक ने अपने ब्लॉग पर रिएक्ट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

पायल मलिक को भी हो रहा पछतावा

अरमान मलिक की वाइफ पायल मलिक ने भी विशाल भारद्वाज के माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा कि, वो उस बात को गलत तरीके से समझीं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

विशाल भारद्वाज को जड़ दिया था थप्पड़

अरमान मलिक ने पत्नी की तारीफ करने पर विशाल भारद्वाज को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके पहले उन्होंने पायल मलिक से भी गुफ्तगू की थी ।

Image credits: facebook
Hindi

अरमान मलिक को पूरे सीज़न के लिए किया गया नॉमिनेट

बिग बॉस ओटीटी 3 के नियमों के मुताबिक अरमान मलिक हिंसा करने के लिए शो से निकाल दिया जाना चाहिए, लेकिन उन्हें पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट किया गया है।

Image credits: instagram

Bigg Boss OTT 3 Highlights: शो में यह 7 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

YRKKH Maha TWIST: यह शख्स बना शो का नया विलेन

Gandi Baat बात स्टार ने की Bold पिक्स की बरसात, फैंस ने बताया Bomb

जिसे मान रहे Bigg Boss OTT 3 का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट, वो ही घर से OUT