ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा ने अरमान को प्रपोज किया, जिससे उनकी लाइफ में अब सब ठीक होता हुआ दिखाई दे रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
फिर से शादी करेंगे अरमान-अभीरा
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा अपनी शादी के बारे में सबको बताएंगे और फिर से शादी करने का प्लान बनाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रूही का होगा बुरा हाल
हालांकि, रूही को इस बारे में नहीं पता होगा और वो अरमान को याद कर रही होगी और अरमान-अभीरा की दूसरी शादी के बारे में जानकर टूट जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अरमान-अभीरा को बर्बाद
ऐसे में खबरों के मुताबिक वो शो में नई विलेन बन जाएगी और अभीरा और अरमान को बर्बाद करने का फैसला करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा के साथ मिल जाएगी रूही
इसके बाद रूही, कावेरी उर्फ दादी सा के साथ मिलकर रूही और अरमान को अलग करने की प्लानिंग करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा ने अरमान को दी यह धमकी
वहीं कावेरी भी धमकी दे चुकी है कि अगर अरमान और अभीरा ने शादी की तो वह पोद्दार हाउस छोड़ देगी। अरमान को अब परिवार और अपने प्यार में से किसी एक को चुनना होगा।