Hindi

YRKKH Maha TWIST: यह शख्स बना शो का नया विलेन

Hindi

अभीरा ने किया अरमान को प्रपोज

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा ने अरमान को प्रपोज किया, जिससे उनकी लाइफ में अब सब ठीक होता हुआ दिखाई दे रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

फिर से शादी करेंगे अरमान-अभीरा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा अपनी शादी के बारे में सबको बताएंगे और फिर से शादी करने का प्लान बनाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही का होगा बुरा हाल

हालांकि, रूही को इस बारे में नहीं पता होगा और वो अरमान को याद कर रही होगी और अरमान-अभीरा की दूसरी शादी के बारे में जानकर टूट जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा अरमान-अभीरा को बर्बाद

ऐसे में खबरों के मुताबिक वो शो में नई विलेन बन जाएगी और अभीरा और अरमान को बर्बाद करने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा के साथ मिल जाएगी रूही

इसके बाद रूही, कावेरी उर्फ दादी सा के साथ मिलकर रूही और अरमान को अलग करने की प्लानिंग करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा ने अरमान को दी यह धमकी

वहीं कावेरी भी धमकी दे चुकी है कि अगर अरमान और अभीरा ने शादी की तो वह पोद्दार हाउस छोड़ देगी। अरमान को अब परिवार और अपने प्यार में से किसी एक को चुनना होगा।

Image credits: Social Media

Gandi Baat बात स्टार ने की Bold पिक्स की बरसात, फैंस ने बताया Bomb

जिसे मान रहे Bigg Boss OTT 3 का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट, वो ही घर से OUT

इस 7 वजह से GHKKPM की गिरती जा रही TRP रेटिंग

Anupamaa के 3 TWIST: इस शख्स ने आध्या को मारा जोरदार तमाचा