Hindi

Anupamaa के 3 TWIST: इस शख्स ने आध्या को मारा जोरदार तमाचा

Hindi

इस वजह से अनुपमा हुई दूर

अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या की वजह से अनुपमा एक बार फिर अनुज से दूर हो गई है, जिससे अनुज काफी टूट जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा देगी अनुज को यह कसम

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज बार-बार अनुपमा को मनाएगा और अनुपमा को साथ रहने के लिए कहेगा, लेकिन अनुपमा कुछ नहीं कहेगी और अपनी बात मनवाने के लिए कसम दे देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा होगी भावुक

इसके बाद अनुज कुछ नहीं कहेगा और अनुपमा के सामने हाथ जोड़ लेगा, जिससे अनुपमा टूट जाएगी और रोने लगेगी। वहीं दूसरी तरफ देविका गुस्से में आध्या को चांटा मार देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से आध्या लेगी घर छोड़ने का फैसला

देविका, आध्या को सुनाते हुए कहेगी की अनुज-अनुपमा की जिंदगी में तू सबसे बड़ी विलेन है। दोनों को अलग कर तू बड़ा पाप कर रही है। यह सुनकर आध्या घर छोड़कर जाने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या की बातें सुनकर सब हो जाएंगे बेबस

इसके बाद अनुपमा, अनुज को फोन करके जान के मरने की धमकी देगी। ऐसे में अनुज बेबस हो जाएगा और सब कुछ छोड़कर आध्या के पास लौट आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा 5 साल का लीप

खबरों के मुताबिक शो में जल्द ही 5 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में अब देखना खास होगा कि लीप के बाद अनुज-अनुपमा एक हो पाएंगे या नहीं।

Image credits: Social Media

YRKKH Drama: शुरू हुई अरमान-अभीरा को लवस्टोरी, जानिए किसने किया प्रपोज

Bigg Boss OTT 3 में दूसरी पत्नी कृतिका के साथ इंटीमेट हुए अरमान मलिक

Anupama Spoiler: अनु से अलग होकर अनुज का होगा बुरा हाल, आएगा नया TWIST

Ramayana के लिए Dara का था इंकार! अब Sunny Deol के साथ भी वहीं दिक्कत?