Anupamaa के 3 TWIST: इस शख्स ने आध्या को मारा जोरदार तमाचा
TV Jul 14 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा हुई दूर
अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या की वजह से अनुपमा एक बार फिर अनुज से दूर हो गई है, जिससे अनुज काफी टूट जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा देगी अनुज को यह कसम
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज बार-बार अनुपमा को मनाएगा और अनुपमा को साथ रहने के लिए कहेगा, लेकिन अनुपमा कुछ नहीं कहेगी और अपनी बात मनवाने के लिए कसम दे देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा होगी भावुक
इसके बाद अनुज कुछ नहीं कहेगा और अनुपमा के सामने हाथ जोड़ लेगा, जिससे अनुपमा टूट जाएगी और रोने लगेगी। वहीं दूसरी तरफ देविका गुस्से में आध्या को चांटा मार देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से आध्या लेगी घर छोड़ने का फैसला
देविका, आध्या को सुनाते हुए कहेगी की अनुज-अनुपमा की जिंदगी में तू सबसे बड़ी विलेन है। दोनों को अलग कर तू बड़ा पाप कर रही है। यह सुनकर आध्या घर छोड़कर जाने का फैसला करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या की बातें सुनकर सब हो जाएंगे बेबस
इसके बाद अनुपमा, अनुज को फोन करके जान के मरने की धमकी देगी। ऐसे में अनुज बेबस हो जाएगा और सब कुछ छोड़कर आध्या के पास लौट आएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आएगा 5 साल का लीप
खबरों के मुताबिक शो में जल्द ही 5 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में अब देखना खास होगा कि लीप के बाद अनुज-अनुपमा एक हो पाएंगे या नहीं।