Hindi

YRKKH Drama: शुरू हुई अरमान-अभीरा को लवस्टोरी, जानिए किसने किया प्रपोज

Hindi

रूही आई अरमान-अभीरा के बीच

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर रोज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा के बीच एक बार फिर से रूही आ गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान की होगी अभीरा से बहस

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान की अभीरा से बहस हो जाएगी। इस दौरान अभीरा बार-बार रूही का नाम लेकर अरमान को ताना मारेगी, जिससे उसे गुस्सा आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या देगी अभीरा का साथ

इसके बाद विद्या, अभीरा को संभालेगी और उसे शांत करवाती है। इसके बाद विद्या अभीरा को अरमान के साथ आगे चलने के लिए कहेगी, जिसे अभीरा मान जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान होगा हैरान

वहीं विद्या की बातों का असर अभीरा पर हो जाएगा और वो रूही का केस वापस लेने के बारे में फैसला लेगी। ये बात सुनकर अरमान हैरान हे जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा करेगी कोर्ट के बाहर सेटलमेंट

इसके बाद अभीरा कोर्ट के बाहर सेटलमेंट करने की बात करेगी और फिर अरमान को वो फाइल पकड़ा देगी, जिसमें उसके क्लाइंट से मिलने वाले पैसे के डॉक्यूमेंट्स होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान को प्रपोज करेगी अभीरा

वहीं अरमान और अभीरा इसे अपनी नई शुरुआत मानेंगे। इसके बाद अभीरा, अरमान को सरप्राइज देगी और उसे घुटनों में बैठकर प्रपोज करेगी।

Image credits: Social Media

Bigg Boss OTT 3 में दूसरी पत्नी कृतिका के साथ इंटीमेट हुए अरमान मलिक

Anupama Spoiler: अनु से अलग होकर अनुज का होगा बुरा हाल, आएगा नया TWIST

Ramayana के लिए Dara का था इंकार! अब Sunny Deol के साथ भी वहीं दिक्कत?

रूही को जेल भेजने के लिए अभीरा ने हदें की पार, अरमान को ऐसे दिया धोखा