रामानंद सागर के रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार को अमर करने वाले दारा सिंह ने 12 जुलाई 2012 को मुंबई में अंतिम सांस ली थी।
दारा सिंह ने जिस अंदाज़ में हनुमान जी के किरदार को पर्दे पर उतारा उसकी मिसाल दी जाती है । उन्हें देखकर लोगों के मन में बजरंगबली की छवि बन गई है।
रामानंद सागर ने जब दारा सिंह को हनुमान का रोल ऑफर किया तो वे इसके लिए तैयार नहीं थे ।
दारा सिंह ने हनुमान के रोल के लिए खुद को फिट नहीं बताया था, दरअसल उस समय उनकी उम्र करीब 60 साल की थी। वे चाहते थे कि कोई यंग एक्टर हनुमान के किरदार को निभाए ।
रामानंद सागर ने दारा सिंह को ये आश्वासन दिया था कि हनुमान के किरदार के लिए उनके मन में जो छवि है उसके लिए केवल वही बेस्ट हैं।
रामानंद सागर ने आखिरकार दारा सिंह को हनुमान के किरदार के लिए मना लिया था। फिर उन्होंने इस चरित्र को अपनी एक्टिंग से अमर कर दिया ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी की रामायण मूवी में हनुमान का किरदार 66 साल के सनी देओल को ऑफर हुआ है।
गदर 2 की सक्सेस से एक्साइटेड सनी देओल हनुमान के किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हैं।
हनुमान जी हर भारतीय के मन में रचे बसे हैं। वो बेहद एनर्जेटिक और बलशाली हैं। अब उम्रदराज सनी देओल इस किरदार को पर्दे पर कैसे निभाते हैं। इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं।