Hindi

Ramayana के लिए Dara का था इंकार! अब Sunny Deol के साथ भी वहीं दिक्कत?

Hindi

दारा सिंह की डेथ एनीवर्सरी

रामानंद सागर के रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार को अमर करने वाले दारा सिंह ने 12 जुलाई 2012 को मुंबई में अंतिम सांस ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

हनुमान के लिए आइकॉनिक बने दारा सिंह

दारा सिंह ने जिस अंदाज़ में हनुमान जी के किरदार को पर्दे पर उतारा उसकी मिसाल दी जाती है । उन्हें देखकर लोगों के मन में बजरंगबली की छवि बन गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

हनुमान के रोल के लिए दारा सिंह नहीं थे तैयार

रामानंद सागर ने जब दारा सिंह को हनुमान का रोल ऑफर किया तो वे इसके लिए तैयार नहीं थे ।

Image credits: Social Media
Hindi

दारा सिंह ने रामानंद सागर को दी सलाह

दारा सिंह ने हनुमान के रोल के लिए खुद को फिट नहीं बताया था, दरअसल उस समय उनकी उम्र करीब 60 साल की थी। वे चाहते थे कि कोई यंग एक्टर हनुमान के किरदार को निभाए ।

Image credits: Social Media
Hindi

रामानंद सागर ने ऐसे मनाया दारा सिंह को

रामानंद सागर ने  दारा सिंह को ये आश्वासन दिया था कि हनुमान के किरदार के लिए उनके मन में जो छवि है उसके लिए केवल वही बेस्ट हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

दारा सिंह जैसा कोई नहीं

रामानंद सागर ने आखिरकार दारा सिंह को हनुमान के किरदार के लिए मना लिया था। फिर उन्होंने इस चरित्र को अपनी एक्टिंग से अमर कर दिया ।

Image credits: Social Media
Hindi

सनी देओल को ऑफर हुआ हनुमान जी का रोल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी की रामायण मूवी में हनुमान का किरदार 66 साल के सनी देओल को ऑफर हुआ है।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल है फुल कॉन्फीडेंट

गदर 2 की सक्सेस से एक्साइटेड सनी देओल हनुमान के किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्या सनी देओल फिट होंगे हनुमान के किरदार में ?

हनुमान जी हर भारतीय के मन में रचे बसे हैं। वो बेहद एनर्जेटिक और बलशाली हैं। अब उम्रदराज सनी देओल इस किरदार को पर्दे पर कैसे निभाते हैं। इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं।

Image Credits: instagram