GHKKPM: सवी-रजत की ऐसी फोटोज होगी लीक, क्या अब हो जाएगी दोनों की शादी?
TV Jul 11 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशा ने तय की सवी की दूसरी शादी
'गुम है किसी के प्यार में' खूब ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशा ने शशांक नाम के शख्स से सवी की दूसरी शादी तय कर दी है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रजत को होगी जलन
अब शो में दिखाया जाएगा कि रजत का अपनी एक्स वाइफ से आमना सामना होगा। इस दौरान अंश उसे हीरे की अंगूठी तोहफे में देगा और फिर रोमांटिक डांस करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत को इस वजह से आएगा गुस्सा
यह सब देखकर रजत को काफी गुस्सा आ जाएगा और ऐसे में खूब शराब पी लेगा। दूसरी ओर सई को खूब खांसी आएगी। खांसी ठीक करने के लिए ममता उसे नुकसान पहुंचाने वाला सीरप पिला देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी सई की तबीयत खरब
ऐसे में सई की तबीयत खराब होने लगेगी। वहीं जब सवी उसका यह हाल देखेगी, तो वो परेशान हो जाएगी। वहीं सई की हालत के लिए रजत, सवि को जिम्मेदार ठहराएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी की सगाई में होगा यह हंगामा
इसके बाद रजत अपनी बेटी सई को लेकर सवी की सगाई में पहुंच जाएगा और वहां जाकर हंगामा खड़ा करेगा और फिर शराब के नशे में रजत सवि के करीब जाने की कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी-रजत की ऐसी फोटोज होंगी लीक
इस दौरान कोई रजत और सवी की प्राइवेट फोटोज लीक हो जाएंगी। ऐसे में यह सब देखकर शशांक को गुस्सा आ जाएगा और वो सगाई तोड़ने का फैसला करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास?
इस दौरान ईशा और सवी परेशान हो जाएगी। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सवी-रजत की लव स्टोरी कैसे शुरू होती है।