Hindi

YRKKH के 3 TWIST: अरमान-अभीरा को ऐसे दूर करेंगी दादी सा

Hindi

इस वजह से अभीरा को आया गुस्सा

ये रिश्ता क्या कहलाता है हर रोज नया ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि एक बार फिर से अरमान-अभीरा के बीच में रूही आ गई है, जिससे अभीरा गुस्से में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा चलेंगी यह चाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि दादी सा, अभीरा को रूही का नाम लेकर भड़काएंगी। वो कहेंगी कि अरमान, अभीरा और रूही के बीच फंस गया है और क्या पता वो रूही के पास चला जाए।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा को आएगी गुस्सा

दादी सा की यह बात सुनकर अभीरा भड़क जाएगी। इसके बाद वहां पर अरमान आ जाता है और फिर अरमान और अभीरा काम करते-करते साथ में बाहर ही सो जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से दादी सा भड़केंगी

फिर अगले दिन सभी लोग उन्हें बाहर सोए हुए देख लेते हैं और दादी सा दोनों को यूं देखकर भड़क जाएंगी और अरमान को जमकर सुना देंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान करेगा रूही का सपोर्ट

अरमान-अभीरा कोर्ट जाएंगे। अरमान, रूही की वकालत करेगा और रूही का सपोर्ट करेगा। वहीं जैसे ही अभीरा का नंबर आएगा, तो वो कुछ बोल ही नहीं पाएगी और इस वजह से उसकी सुनवाई आगे बढ़ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा पर भड़केंगे मनीष गोयंका

इसके बाद अभीरा के पास मनीष गोयंका आएंगे और अभीरा को सुनाते हुए कहेंगे कि तू अपनी काकी को इंसाफ नहीं दिलाना चाहती है बल्कि रूही को सजा दिलाने में लगी है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन बातों से अभीरा हुई परेशान

यहां तक कि वो अभीरा को रूही से दूर रहने के लिए कहेगा और ये सब अरमान सुन लेगा। वो उल्टा अभीरा को ही सुनाएंगे, जिससे अभीरा काफी परेशान हो जाएगी।

Image credits: Social Media

Anupamaa Twist: आध्या की इस चाल की वजह से दूर हो जाएंगे अनुज-अनुपमा

बेहद खूबसूरत हैं मिर्जापुर की सलोनी भाभी! कर चुकीं सीता, यशोदा के रोल

Shocking: लीप नहीं बल्कि इस वजह से शक्ति अरोड़ा ने छोड़ा GHKKPM

GHKKPM Tufaan: इस वजह से रजत को जोरदार थप्पड़ मारेगी सवी