Hindi

Shocking: लीप नहीं बल्कि इस वजह से शक्ति अरोड़ा ने छोड़ा GHKKPM

Hindi

लीप से पहले यह थी शो की कहानी

टीवी शो गुम है किसी के प्यार में को लोग खूब पसंद करते हैं। लीप से पहले इस शो में ईशान (शक्ति अरोड़ा) और सवी (भाविका शर्मा) की कहानी को दिखाया जा रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

लीप के बाद यह है शो की कहानी

हालांकि, लीप के बाद शो से शक्ति अरोड़ा का पत्ता साफ हो गया है। शो में अब रजत और सवी की कहानी को दिखाया जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

लोग करते हैं ईशान को मिस

लेकिन लोगों को अभी तक शो में ईशान के रूप में शक्ति अरोड़ा की कमी काफी खलती है। वहीं अब शक्ति के शो छोड़ने की असली वजह सामने आ गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो से जुड़े एक सूत्र ने किया खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि शो के मेकर्स पहले लीप के बारे में कुछ कहने से बच रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शक्ति अरोड़ा ने इस वजह से छोड़ा शो

सूत्र ने आगे कहा कि पहले कहा जा रहा था कि लीप के कारण ही शक्ति अरोड़ा शो छोड़ रहे हैं, लेकिन यह यह गलत है।

Image credits: Social Media
Hindi

शक्ति अरोड़ा ने इस वजह से छोड़ा शो

सूत्र ने खुलासा करते हुए कहा कि शक्ति अरोड़ा शो छोड़ने की असली वजह बजट है। हालांकि, इस खबर पर अभी तक शक्ति ने रिएक्ट नहीं किया है।

Image credits: Social Media

GHKKPM Tufaan: इस वजह से रजत को जोरदार थप्पड़ मारेगी सवी

जानिए कौन होंगे Khatron Ke Khiladi 14 के टॉप 3 कंटेस्टेंट

लीप के बाद GHKKPM ने मचाया TRP में धमाल, जानिए किस शो ने मारी बाजी

अंबानी परिवार ही नहीं B-Town के इन STARS ने भी की थी सबसे महंगी शादी