Hindi

GHKKPM Tufaan: इस वजह से रजत को जोरदार थप्पड़ मारेगी सवी

Hindi

सवी की सगाई कराएगी ईशा

गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद भी ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशा, सवी की दूसरी शादी करवाना चाहती है। ऐसे में वो जल्द सवी की सगाई करवाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत को मिलेगा यह अवॉर्ड

अब शो में दिखाया जा रहा है कि रजत एक इवेंट में जाएगा, जहां उसकी एक्स वाइफ आशका भी मौजूद होगी है। इस दौरान रजत को बेस्ट सीईओ ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस मुसीबत में फंसेगी सई

वहीं रजत की बेटी सई को कोई बता देगा कि इवेंट में उसकी मां भी मौजूद है। ऐसे में पूरे इवेंट में अपनी मां को ढूंढने लगेगी। वो मां को ढूंढते हुए एक कमरे में चली जाएगी और लॉक हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी ऐसे करेगी सई की मदद

इस ग्रैंड इवेंट में सवी भी मौजूद रहेगी। ऐसे में वो किसी तरह सई को ढूंढ निकालेगी है। वहीं अंधेरे कमरे से बाहर आने के बाद सई बहुत डर जाएगी। ऐसे में रजत वहां आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सवी पर भड़केगा रजत

रजत को लगेगा कि सई, सवी की वजह से डर गई है। ऐसे में वो सवी पर भड़क जाएगा। वो सवी से कहेगा कि तुम्हारे खुद के बच्चे तो हो नहीं सकते, इस वजह से तुम्हारी नजर मेरी बेटी पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत लगाएगा सवी पर यह आरोप

यहां तक कि रजत, सवी पर इल्जाम लगाते हुए कहेगा कि तुम मेरी बेटी को किडनैप करना चाहती हो। रजत यहां तक शांत नहीं होगा और अपनी जेब से पैसे निकालकर सवी को पकड़ा देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

रजत की इस हरकत पर सवी को गुस्सा आ जाएगी और वो रजत को जोरदार थप्पड़ मार देगी। ऐसे में रजत हैरान रह जाएगा। वहीं अब देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या होता है।

Image credits: Social Media

जानिए कौन होंगे Khatron Ke Khiladi 14 के टॉप 3 कंटेस्टेंट

लीप के बाद GHKKPM ने मचाया TRP में धमाल, जानिए किस शो ने मारी बाजी

अंबानी परिवार ही नहीं B-Town के इन STARS ने भी की थी सबसे महंगी शादी

YRKKH Spoiler: ऐसे अरमान-अभीरा की जिंदगी में कबाब में हड्डी बनेगी रूही