Hindi

YRKKH Spoiler: ऐसे अरमान-अभीरा की जिंदगी में कबाब में हड्डी बनेगी रूही

Hindi

रूही से हुआ एक्सीडेंट

YRKKH ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही से एक्सीडेंट हो जाता है, जिसका केस अरमान लड़ रहा है और यह अभीरा को पसंद नहीं आ रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से दादी सा होंगी हैरान

अब शो में दिखाया जाएगा कि दादी सा, अरमान के लिए खाना बनाएंगी। ऐसे में अरमान साफ-साफ दादी सा से कहेगा कि वो अभीरा से बहुत प्यार करता है। ऐसे में दादी सा हैरान रह जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा लड़ेगी रूही के खिलाफ केस

दूसरी तरफ रूही ने जो एक्सीडेंट किया है उसका दूसरे पक्ष का केस अभीरा को मिल जाएगा। ऐसे में अभीरा, रूही के खिलाफ केस लड़ने के लिए राजी हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा, अरमान के बीच आई रूही

वहीं अभीरा, अरमान से कहेगी कि रूही एक बार फिर उन दोनों के बीच आ गई। अरमान, अभीरा को समझाएगा, लेकिन फिर दोनों पुलिस स्टेशन के लिए निकल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से भड़क जाएगी अभीरा

फिर पुलिस स्टेशन जाकर अरमान, रूही को संभालेगा। वहीं ये सब देखकर अभीरा भड़क जाएगी और फिर वह तेज आवाज में अपने क्लाइंट को इंसाफ दिलाने की बात करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान को आएगा गुस्सा

वहीं अरमान, रूही का वकील बनकर अभीरा से सेटलमेंट की बात करेगा, लेकिन अभीरा जलन की वजह से मना कर देगी और रूही को सजा दिलाने के लिए कहेगी, जिससे अरमान गुस्सा हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद अरमान, अभीरा से कोर्ट में मिलने के लिए कहेगा। यह सब देखकर अरमान को उसकी मां सब्र से काम लेने के लिए कहेंगी। अब देखना खास होगा कि इस केस कौन जीतता है।

Image credits: Social Media

Anupamaa MAHA TWIST: शाह हाउस बिकने के बाद ऐसे पलटेगी शो की कहानी

बवाल काट रही Mirzapur 3 की सलोनी भाभी, अचानक क्यों हो गईं इतनी फेमस?

BB OTT 3 : Kritika, विशाल में बढ़ीं नजदीकियां ? Armaan का चढ़ा पारा

कौन से STAR नहीं होंगे AnantRadhika की शादी में शामिल? हैरान करेगी वजह