Hindi

Anupamaa MAHA TWIST: शाह हाउस बिकने के बाद ऐसे पलटेगी शो की कहानी

Hindi

बा और बापू जी ने छोड़ा शाह हाउस

अनुपमा हर दिन ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि बा और बापू जी शाह हाउस छोड़कर वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। ऐसे में अनुपमा, वनराज को खूब खरी खोटी सुनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज को ऐसे सबक सिखाएंगे बा और बापू जी

अब शो में दिखाया जाएगा कि वनराज बार-बार बा और बापू जी को घर चलने के लिए कहेगा, लेकिन दोनों नहीं जाएंगे और यहीं रहेंगे। वो कहेंगे कि यहां पर लोग गलती होने पर बेइज्जती नहीं करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा होगी इमोशनल

बापू जी की यह बात सुनकर वनराज और अनुपमा भावुक हो जाएंगे। फिर वो लोग घर आ जाएंगे। ऐसे में शाह हाउस में सभी लोग वनराज को बा-बापू जी को घर वापस लाने के लिए कहेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा चेली यह चाल

इन सबके बीच वनराज घर बेचने के पेपर्स पर बा बापू जी के साइन लेने की बात करेगा और वो तोषू को पेपर्स साइन करवाने के लिए कहता है, लेकिन अनुपमा नई चाल चल देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा से लड़ाई करेगा वनराज

इस दौरान अनुपमा एनओसी पर साइन करने से मना कर देगी और इस वजह से वनराज, अनुपमा से लड़ने लगेगा और जमकर खरी खोटी सुनाने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज करेगा अनुपमा का सपोर्ट

ऐसे में अनुज बीच में आकर अनुपमा का सपोर्ट करेगा और वनराज को तमीज में रहने के लिए कहेगा। इसके बाद अनुपमा, वनराज से घर न बेचने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा को लगेगा बुरा

वहीं तोषू, अनुपमा को घरवालों के आगे बेज्जत करेगा, सिर्फ यही नहीं वो उनको वापस अमेरिका जाने के लिए कहेगा। यह बात सुन अनुपमा को काफी बुरा लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं खबरों के मुताबिक शाह हाउस बेच देने के बाद अनुपमा सभी से अपने रास्ते अलग कर लेगी और वृद्ध आश्रम चलाएगी। वहीं दूसरी तरह अनुपमा की वजह से अनुज पागलखाने पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media

बवाल काट रही Mirzapur 3 की सलोनी भाभी, अचानक क्यों हो गईं इतनी फेमस?

BB OTT 3 : Kritika, विशाल में बढ़ीं नजदीकियां ? Armaan का चढ़ा पारा

कौन से STAR नहीं होंगे AnantRadhika की शादी में शामिल? हैरान करेगी वजह

Bigg Boss OTT 3 Highlights: इस शख्स की वजह से शिवानी हुईं बेहोश