Hindi

Bigg Boss OTT 3 Highlights: इस शख्स की वजह से शिवानी हुईं बेहोश

Hindi

शो में हुआ नॉमिनेशन टास्क

Bigg Boss OTT 3 में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स की तबीयत हुई खराब

वहीं अब शो के हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि चंद्रिका की वजह से शिवानी काफी तबीयत खराब हो गई और उन्हें मेडिकल रूम लेकर जाया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

शिवानी ने इसे किया सुरक्षित

दरअसल हुआ यह कि नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स को दो लोगों को लेटर लिखकर उन्हें सुरक्षित करना था। ऐसे में शिवानी ने चंद्रिका दीक्षित और सना मकबूल को बचाया।

Image credits: Social Media
Hindi

चंद्रिका ने नहीं दिया शिवानी का साथ

वहीं चंद्रिका ने शिवानी के बजाए किसी और सदस्य को बचाया। हालांकि, शिवानी को केवल लवकेश कटारिया का लेटर मिला। ऐसे में शिवानी को बहुत बुरा लगा कि चंद्रिका ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से शिवानी का हुआ बुरा हाल

ऐसे में नॉमिनेशन टास्क के बाद शिवानी गार्डन एरिया में बैठकर खूब देर तक रोती रहीं। इसके बाद चंद्रिका, शिवानी से बात करने आईं, तो शिवानी ने मुंह मोड़ लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

शिवानी ने कही यह बात

फिर शिवानी ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस के घर में चंद्रिका को अपनी सबसे करीबी दोस्त माना था और उनसे एक लेटर की उम्मीद की थी। ऐसे में चंद्रिका ने लेटर न लिखने की वजह बताई।

Image credits: Social Media
Hindi

BB हाउस में शिवानी हुईं बेहोश

इसके बाद शिवानी अकेले बैठकर रोती रहीं और फिर बेसुध हो गईं। इसके बाद शिवानी को सांस लेने में तकलीफ और उल्टी होने लगी। इसके बाद वो उल्टी करते हुए बेहोश हो कर फर्श पर गिर गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

लोगों ने किया शिवानी को ट्रोल

इसके बाद उनको मेडिकल रूम लेकर जाया गया। हालांकि, लोगों को लग रहा है कि नॉमिनेट होने की वजह से शिवानी ने नाटक करके सिंपैथी लेने की कोशिश की है।

Image credits: Social Media

GHKKPM Maha Dhamakaa: रजत-सवी ऐसे आएंगे एक-दूसरे के करीब

YRKKH TWIST: रूही से होगा इसका एक्सीडेंट, अरमान-अभीरा होंगे आमने-सामने

Anupamaa Spoiler: यह शख्स सिखाएगा वनराज को सबक, आध्या चलेगी यह चाल

काम के लिए तरस रहे TV के यह सितारे, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?