Hindi

Anupamaa Spoiler: यह शख्स सिखाएगा वनराज को सबक, आध्या चलेगी यह चाल

Hindi

अनुपमा, वनराज को सुनाती है खरी खोटी

अनुपमा में हाई वोल्टेज चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि बा और बापू जी ने शाह हाउस छोड़ दिया है, जिसकी वजह से अनुपमा, वनराज को खूब खरी खोटी सुनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस जगह रहने लगेंगे बा-बापू जी

अब शो में दिखाया जाएगा कि बा-बापू जी शाह हाउस को छोड़कर वृद्ध आश्रम चले जाएंगे और वहीं रहेंगे। ऐसे में खाना खाने के लिए उन्हें खूब काम करना पड़ेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

बा-बापू जी को ऐसे ढूंढ निकालेगी अनुपमा

वहीं बा और बापूजी के बारे में सोचकर अनुपमा काफी परेशान रहेगी। फिर अनुपमा, बा और बापूजी को ढूंढते-ढूंढते वृद्ध आश्रम पहुंच जाएगी और हैरान रह जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से इमोशनल होगी अनुपमा

ऐसे में दोनों को काम करता देख वो काफी भावुक हो जाएगी। इसके बाद दोनों से घर वापस चलने की जिद्द करेगी। वहीं वनराज भी वहां आ जाएगा और दोनों के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या की तबीयत होगी खराब

फिर अनुपमा और वनराज, बा-बापू जी को घर वापस चलने के लिए कहेंगे, लेकिन वो मना कर देंगे। दूसरी तरफ आध्या की काफी तबीयत खराब हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या चलेगी यह चाल

ऐसे में आध्या अपने पिता अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काते हुए कहेगी कि अनुपमा ने मुझे बीमार किया है, ताकी मैं अमेरिका वापस न जा सकूं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब आने वाले एपिसोड में देखना खास होगा कि क्या वनराज शाह हाउस को बचा रहने देगा या नहीं। वहीं अनुपमा और अनुज एक हो पाएंगे या नहीं।

Image credits: Social Media

काम के लिए तरस रहे TV के यह सितारे, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?

GHKKPM Maha Twist: जानिए कैसे शुरू होगी रजत-सवी की लव स्टोरी

शो को हिट करने के लिए मेकर्स ने अपनाई यह पॉलिसी, जानिए चली कौन सी चाल

Bigg Boss OTT Highlights: घर से बेघर होने के लिए यह 5 लोग हुए नॉमिनेट