Hindi

GHKKPM Maha Twist: जानिए कैसे शुरू होगी रजत-सवी की लव स्टोरी

Hindi

लीप के बाद सवी कर रही यह काम

गुम है किसी के प्यार में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में जनरेशन लीप आया था, जिसके बाद सवी टीचर बन गई है और ईशा के साथ रह रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रजत और सवी का होगा आमना सामना

अब शो में दिखाया जा रहा है कि रजत और सवी, अमन-रनमयी के रिश्ते के बारे में चर्चा करने के लिए कॉफी शॉप पर मिलेंगे और फिर वहां पर उनकी लड़ाई हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी करेगी इन लोगों का सपोर्ट

दरअसल सवी अमन-रनमयी का सपोर्ट करेगी और चाहेगी कि वो शादी कर ले, लेकिन रजत का मानेगा कि हर कोई प्यार में धोखा देता है, क्योंकि उसकी एक्स वाइफ आस्था ने ऐसा ही किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत की गाड़ी होगी खराब

बहस बाजी के बाद रजत वहां से निकलेगा, लेकिन उसकी कार खराब हो जाएगी, सवी को घर पहुंचने के लिए बस नहीं मिलेगी। ऐसे में रजत-सवी के पास एक साथ होने के अलावा कोई चॉइस नहीं बचेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में यह होगा खास

इसके बाद शो में ट्विस्ट आएगा और दोनों बारिश के कारण भीग आएंगे और एक साथ रोमांटिक पल बिताएंगे। ऐसे में अब देखना पास होगा क्या रजत-सवी एक दूसरे के प्यार में पड़ जायेंगे?

Image credits: Social Media

शो को हिट करने के लिए मेकर्स ने अपनाई यह पॉलिसी, जानिए चली कौन सी चाल

Bigg Boss OTT Highlights: घर से बेघर होने के लिए यह 5 लोग हुए नॉमिनेट

BB OTT 3 : Armaan को बाहर निकालो, Vishal Pandey की बहन ने दिखाए तेवर !

YRKKH Dhamakaa: इस वजह से अरमान-अभीरा होंगे एक