Hindi

YRKKH Dhamakaa: इस वजह से अरमान-अभीरा होंगे एक

Hindi

यह शख्स करता है अभीरा से नफरत

YRKKH में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पोद्दार हाउस में सभी लोग अभीरा को अपना लिए हैं, लेकिन दादी सा उससे नफरत करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से कावेरी को आएगा गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा अभीरा खूब अच्छे से घर में विद्या का स्वागत करेगी, लेकिन अरमान वहां नहीं जाएगा। दूसरी तरफ कावेरी फैमिली फोटो में अभीरा को देखकर भड़क जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से मनीष होगा इमोशनल

वहीं अभीरा अपनी मां अक्षरा की बर्सी पर पूजा करेगी। इस दौरान अरमान उसका साथ देगा। वहीं मनीष गोयनका भी वहां पहुंच जाएगा और बार-बार अक्षरा को याद करके इमोशनल होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान ऐसे करेगा अभीरा की मदद

फिर अभीरा गरीब लोगों को खाना खिलाएगी। ऐसे में अरमान उसकी मदद करेगा। इस दौरान वो बार-बार अभीरा से माफी मांगेगा और उसे खुद के लिए लकी बताएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान होगा भावुक

इसके बाद अरमान भावुक होकर कहेगा कि तुम्हारी वजह से मेरे मां-पापा का रिश्ता ठीक हो गया। वहीं अभीरा, अरमान को बताती है कि वो अब सब कुछ छोड़कर जाना चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान-अभीरा के सामने आएगी यह सच्चाई

लेकिन तभी अरमान-अभीरा के लिए एक पार्सल आएगा, जिसमें दोनों की शादी से जुड़ा एक कोर्ट का नोटिस होगा। इस नोटिस से उन्हें पता चलेगा कि उनकी शादी खारीज नहीं हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

यह नोटिस देखकर अरमान-अभीरा हैरान रह जाएंगे। ऐसे में अब देखना खास होगा कि क्या अभीरा, अरमान को छोड़कर जाएगी या दोनों फिर से एक साथ रहने लगेंगे।

Image credits: Social Media

इस वेब सीरीज ने छीनी Panchayat 3 की गद्दी, जानें बाकी OTT रिलीज का हाल

Anupamaa के 2 TWIST: इस वजह से वनराज को जमकर खरी खोटी सुनाएगी अनु

BB OTT 3: विशाल पांडे की मां हुईं इमोशनल, Armaan Malik पर फूटा गुस्सा

श्वेता तिवारी ने TV देखना छोड़ा, इस एक बात पर भड़क उठीं!