Hindi

Anupamaa के 2 TWIST: इस वजह से वनराज को जमकर खरी खोटी सुनाएगी अनु

Hindi

बा-बापू जी ने छोड़ा घर

अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय दिखाया जा रहा है कि बापू जी-बा घर छोड़ने का फैसला लेते हैं। वहीं अनुज, अनुपमा से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनती।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से घबराएगा वनराज

अब शो में दिखाया जाएगा कि वनराज ने बिल्डर से टोकन मनी ले लिया है। इस वजह से उसके मैसेज से वो घबरा जाएगा। इस दौरान काव्या को उस पर शक हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी ऐसे खोलेगी पोल

किंजल अनुज को अनुपमा से बात करने के बारे में समझाएगी। यह सब आध्या सुन लेगी और डर जाएगी। पाखी अपने दोस्तों को घर के बाहर खड़ी होकर शाह हाउस की जगह बनने वाले टावर के बारे में बताएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से वनराज को उड़ेंगे होश

पाखी कहेगी कि यहां पर मेरा एक पेंटहाउस बनने वाला है। ये सब काव्या सुन लेगी और वनराज से अपना हिस्सा मांग लेगी। ये सुनकर वनराज के होश उड़ जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सबको ऐसे पता चलेगी सच्चाई

वहीं दूसरी तरफ बा और बापू जी घर छोड़कर चले जाएंगे। ऐसे में जब सब उनके रूम में जाएंगे, तो वहां पर कोई नहीं होगा और फिर सबको पता चलता है कि वो घर छोड़ कर चले गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज पर भड़केगी अनुपमा

इन सबके बाद अनुपमा, वनराज पर भड़क जाएगी। फिर अनुपमा बापू जी को फोन करेगी, लेकिन हसमुख फोन उठाएगा और कोई जवाब नहीं देगा। इस वजह से सब परेशान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा की आध्या, अनुज पर जमकर चिल्लाएगी और फिर अमेरिका में श्रुति के पास जाने की जिद करेगी। ऐसे में अनुज वापस जाएगा या नहीं यह देखना खास होगा।

Image credits: Social Media

BB OTT 3: विशाल पांडे की मां हुईं इमोशनल, Armaan Malik पर फूटा गुस्सा

श्वेता तिवारी ने TV देखना छोड़ा, इस एक बात पर भड़क उठीं!

कौन है KKK14 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट, जानें किसे मिली कितनी FEES

किसने मारा किसे थप्पड़, कौन हुआ एक्सपोज, जानें BB OTT 3 के अंदर का हाल