Hindi

श्वेता तिवारी ने TV देखना छोड़ा, इस एक बात पर भड़क उठीं!

Hindi

TV कंटेंट को लेकर श्वेता तिवारी की निराशा

श्वेता तिवारी लगभग दो दशक से टीवी पर काम कर रही हैं। लेकिन अब उन्हें लगता है कि इसके कंटेंट में सुधार होना चाहिए। एक हालिया बातचीत में उन्होंने इसके रनिंग कंटेंट पर सवाल उठाया।

Image credits: Instagram
Hindi

श्वेता तिवारी बोलीं- मैं खुद को रिपीट नहीं करना चाहती

श्वेता तिवारी ने ज़ूम से बातचीत में कहा, "मैं खुद को रिपीट नहीं करना चाहती। मैं बार-बार एक जैसा काम नहीं कर सकती। अगर आप टीवी देखें तो सभी शोज एक जैसे होते हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

श्वेता तिवारी ने टीवी देखना बंद किया

बकौल श्वेता, "मैंने TV देखना छोड़ दिया है। वे ऐसी चीजें दिखाते हैं, जो मुमकिन नहीं हैं। भगवान का फूल गिर जाना। ऐसा लगता है कि भगवान आपके साथ ही चल रहे हैं। यह पॉसिबल नहीं हैं ना।"

Image credits: Instagram
Hindi

श्वेता तिवारी बोलीं- जानती हूं भगवान आपके साथ हैं

श्वेता तिवारी ने बातचीत में आगे कहा, "मैं जानती हूं कि भगवान हमेशा साथ आपके साथ हैं। लेकिन ऐसा तो नहीं हो सकता कि सिंदूर सिर पर उड़ कर आ जाए। ऐसा नहीं होता है।"

Image credits: Instagram
Hindi

टीवी को लीप की ज़रुरत है: श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी कहती हैं, "टीवी को एक लीप की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। इसमें बहुत गुंजाइश है और ढेर सारे अच्छे एक्टर्स हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

श्वेता तिवारी ने अंत में कसा टीवी पर तंज

बकौल श्वेता, "हम नीचे की ओर जा रहे हैं। वही सास के ताने मारना, वही सिंदूर लगाया, नहीं लगाया। कुकर चढ़ाया कि नहीं। हम इसमें फंस गए हैं। मैं नहीं जानती कि कौन इस तरह शो देख रहा है।"

Image credits: Instagram
Hindi

कसौटी जिंदगी की से मिली थी श्वेता तिवारी को पहचान

श्वेता को पहचान 'कसौटी जिंदगी की' से मिली थी। उन्हें शो के किरदार प्रेरणा के लिए जाना जाता है। वे 'बिग बॉस 4' की विनर रही हैं और 'परवरिश' जैसे शोज से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।

Image credits: Instagram

कौन है KKK14 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट, जानें किसे मिली कितनी FEES

किसने मारा किसे थप्पड़, कौन हुआ एक्सपोज, जानें BB OTT 3 के अंदर का हाल

YRKKH Maha Drama: शो में इस शख्स को लगी गोली, आया नया तूफान

जानिए क्या है TV के इन सेलेब्स की फीस, अनुपमा की सुन उड़ेंगे होश