श्वेता तिवारी ने TV देखना छोड़ा, इस एक बात पर भड़क उठीं!
TV Jul 07 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
TV कंटेंट को लेकर श्वेता तिवारी की निराशा
श्वेता तिवारी लगभग दो दशक से टीवी पर काम कर रही हैं। लेकिन अब उन्हें लगता है कि इसके कंटेंट में सुधार होना चाहिए। एक हालिया बातचीत में उन्होंने इसके रनिंग कंटेंट पर सवाल उठाया।
Image credits: Instagram
Hindi
श्वेता तिवारी बोलीं- मैं खुद को रिपीट नहीं करना चाहती
श्वेता तिवारी ने ज़ूम से बातचीत में कहा, "मैं खुद को रिपीट नहीं करना चाहती। मैं बार-बार एक जैसा काम नहीं कर सकती। अगर आप टीवी देखें तो सभी शोज एक जैसे होते हैं।"
Image credits: Instagram
Hindi
श्वेता तिवारी ने टीवी देखना बंद किया
बकौल श्वेता, "मैंने TV देखना छोड़ दिया है। वे ऐसी चीजें दिखाते हैं, जो मुमकिन नहीं हैं। भगवान का फूल गिर जाना। ऐसा लगता है कि भगवान आपके साथ ही चल रहे हैं। यह पॉसिबल नहीं हैं ना।"
Image credits: Instagram
Hindi
श्वेता तिवारी बोलीं- जानती हूं भगवान आपके साथ हैं
श्वेता तिवारी ने बातचीत में आगे कहा, "मैं जानती हूं कि भगवान हमेशा साथ आपके साथ हैं। लेकिन ऐसा तो नहीं हो सकता कि सिंदूर सिर पर उड़ कर आ जाए। ऐसा नहीं होता है।"
Image credits: Instagram
Hindi
टीवी को लीप की ज़रुरत है: श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी कहती हैं, "टीवी को एक लीप की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। इसमें बहुत गुंजाइश है और ढेर सारे अच्छे एक्टर्स हैं।"
Image credits: Instagram
Hindi
श्वेता तिवारी ने अंत में कसा टीवी पर तंज
बकौल श्वेता, "हम नीचे की ओर जा रहे हैं। वही सास के ताने मारना, वही सिंदूर लगाया, नहीं लगाया। कुकर चढ़ाया कि नहीं। हम इसमें फंस गए हैं। मैं नहीं जानती कि कौन इस तरह शो देख रहा है।"
Image credits: Instagram
Hindi
कसौटी जिंदगी की से मिली थी श्वेता तिवारी को पहचान
श्वेता को पहचान 'कसौटी जिंदगी की' से मिली थी। उन्हें शो के किरदार प्रेरणा के लिए जाना जाता है। वे 'बिग बॉस 4' की विनर रही हैं और 'परवरिश' जैसे शोज से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।