Hindi

किसने मारा किसे थप्पड़, कौन हुआ एक्सपोज, जानें BB OTT 3 के अंदर का हाल

Hindi

बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार

शनिवार को बिग बॉस ओटीटी 3 में वीकेंड का वार हुआ। इसमें होस्ट अनिल कपूर ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं कुछ को तो उन्होंने जबरदस्त घेरे में लिया।

Image credits: instagram
Hindi

सना मकबूल हुई एक्सोस

बिग बॉस ओटीटी 3 में तीसरा वीकेंड का वार हुआ। होस्ट अनिल कपूर इस बार प्रतियोगियों को बख्शने के मूड में नहीं दिखे। नैजी के सामने होस्ट ने सना मकबूल को एक्सपोज कर दिया। 

Image credits: instagram
Hindi

अनिल कपूर ने खोली सना मकबूल की पोल

अनिल कपूर ने सना से पूछा कि नैजी को घर से क्यों एलिमिनेट नहीं होना चाहिए। सना ने कहा- मेरे दोस्त हैं। फिर अनिल ने कहा-जिस नैजी को तुम दोस्त बोल रही हो, पीठ पीछे उसकी बुरी की है।

Image credits: instagram
Hindi

सना मकबूल की हकीकत जान नैजी शॉक्ड

होस्ट अनिल कपूर से सना मकबूल की हकीकत जान नैजी शॉक्ड हुए। इसके बाद नैजी सना से नाराज दिखे और सना को शर्मिंदा होना पड़ा।

Image credits: instagram
Hindi

पायल मलिक की BB OTT 3 में एंट्री

वीकेंड का वार एपिसोड में प्रतियोगी पायल मलिक भी दिखाई दी। पायल ने कृतिका मलिक के लिए गलत इरादा रखने वाले विशाल पांडे को जमकर फटकार लगाई।

Image credits: instagram
Hindi

साई केतन राव की गर्लफ्रेंड आई BB OTT 3 में

वीकेंड का वार एपिसोड में साई केतन राव की गर्लफ्रेंड शिवांगी खेडकर आई। शिवांगी ने वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को जमकर एक्सपोज किया।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान मलिक ने मारा किसको थप्पड़

BB OTT 3 के घर में अक्सर अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच झगड़ा होता रहता है। इसी बीच एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अरमान, विशाल को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कौन हुआ BB OTT 3 से बाहर

बिग बॉस ओटीटी 3 से बेघर होने सना मकबूल, सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, रणवीर शौरी, विशाल पांडे, मुनीशा खटवानी, अरमान मलिक और साई केतन राव नॉमिनेट हुए थे। मुनीशा घर से आउट हो गईं हैं।

Image credits: instagram

YRKKH Maha Drama: शो में इस शख्स को लगी गोली, आया नया तूफान

जानिए क्या है TV के इन सेलेब्स की फीस, अनुपमा की सुन उड़ेंगे होश

मेरे घाव.. कीमोथेरेपी के बाद हिना खान का पहली फोटो, हिम्मत देख सभी दंग

GHKKPM के 3 Twist: सवी पर लगा इस शख्स का अपहरण करने का आरोप