Hindi

GHKKPM के 3 Twist: सवी पर लगा इस शख्स का अपहरण करने का आरोप

Hindi

7 साल बाद सवी कर रही यह काम

गुम है किसी के प्यार में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में 7 साल का लीप आ गया है। शो में दिखाया जा रहा है कि सवी टीचर बन गई है और अपनी स्टूडेंट साई से अटैच हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत की सवी से होगी लड़ाई

ऐसे में साई के पापा रजत को यह पसंद नहीं आ रहा है। वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि रजत और सवी एक-दूसरे से बहुत बड़ी लड़ाई करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी को आएगी इसकी याद

इसके बाद रजत, साई को सवी के साथ खेलने की अनुमति नहीं देगा। वहीं सई और सवी एक-दूसरे से प्यार करती हैं। ऐसे में सई को सवी की याद आएगी और वह उसके साथ समय बिताना चाहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में इस शख्स का होगा अपहरण

फिर सवी-सई कार में बैठकर एक-दूसरे से बात करेंगे। दूसरी ओर, भाग्यश्री को लगेगा कि सई गायब हो गई है और उसे लगेगा कि सवी ने रजत की बेटी का अपहरण कर लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं भाग्यश्री, रजत को सवी के खिलाफ भड़काएगी और उसे ढूंढने के लिए घर से बाहर भेज देगी। अब देखना खास होगा कि क्या रजत, सवी को इस मामले में गिरफ्तार करवाएगा या नहीं।

Image credits: Social Media

रियल लाइफ में क्या काम करते हैं Bigg Boss OTT 3 के ये 11 कंटेस्टेंट्स?

Anupamaa Maha Spoiler: इस वजह से श्रुति के पास वापस जाएगा अनुज

Bigg Boss OTT 3 Highlights: यह शख्स हुआ कृतिका मलिक का दीवाना!

TRP बढ़ाने का नया गेम ! Ekta Kapoor की Shweta Tiwari ने खोल दी पोल