Hindi

Bigg Boss OTT 3 Highlights: यह शख्स हुआ कृतिका मलिक का दीवाना!

Hindi

'बिग बॉस ओटीटी 3' में हो रहा खूब धमाल

'बिग बॉस ओटीटी 3' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शो में हर रोज खूब धमाल देखने को मिल रहा है। हालांकि, बीते एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया।

Image credits: Social Media
Hindi

विशाल पांडे ने कृतिका से कही यह बात

शो में कृतिका मलिक तैयार हो गईं। विशाल पांडे ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'मेकअप के बिना ज्यादा अच्छे लगते हो आप। सही बोल रहा हूं।'

Image credits: Social Media
Hindi

विशाल ने खुद को माना दोषी

इस पर कृतिका ने कुछ नहीं कहा और वहां से चली गईं। इसके बाद विशाल ने लवकेश से कहा, 'एक चीज के लिए दोषी हूं मैं यहां पर।'

Image credits: Social Media
Hindi

विशाल ने नहीं बताया कारण

जब यूट्यूबर ने पूछा कि यह किस बारे में है, तो विशाल ने कहा कि वह इसका रीजन नहीं बता सकता। ऐसे में लवकेश ने कहा कि वह किसी भी बात को लेकर दोषी महसूस नहीं करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विशाल ने लवकेश को बताया सच

विशाल पांडे ने इसके जवाब में कहा, 'अरे मतलब वैसा दोषी नहीं। उस चीज का...अरे यार नहीं बता सकता।' हालांकि, बाद में उन्होंने इस बात को लवकेश के कान में कहा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से लवकेश ने खीचीं विशाल की टांग

इस पर विशाल ने बोला, 'भाभी सुंदर लगती हैं। अच्छे तरीके से बोल रहा हूं।' इसके बाद लवकेश ने उसे इसी बात को लेकर चिढ़ाना शुरू कर दिया।'

Image credits: Social Media

TRP बढ़ाने का नया गेम ! Ekta Kapoor की Shweta Tiwari ने खोल दी पोल

Bigg OTT 3 कंटेस्टेंट को पति का खौफ! बोली- मेरा मर्द मुझे खा जाएगा

Anupamaa में फिर से आने वाला है लीप, यह होगी शो की कहानी

जानिए क्या है Bigg Boss OTT3 के कंटेस्टेंट की रियल एज, हो जाएंगे हैरान