Hindi

Bigg OTT 3 कंटेस्टेंट को पति का खौफ! बोली- मेरा मर्द मुझे खा जाएगा

Hindi

Bigg Boss OTT 3 में वड़ा पाव गर्ल

चंद्रिका गेरा दीक्षित उर्फ़ वड़ा पाव गर्ल इन दिनों 'बिग बॉस OTT 3' की कंटेस्टेंट है। होस्ट अनिल कपूर के इस शो में वे आए दिन नए-नए खुलासे कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

वड़ा पाव गर्ल ने शेयर की पति से मिली चेतावनी

वड़ा पाव गर्ल ने कुछ दिन पहले पिता के साथ अपने खराब ताल्लुकात पर बात की थी। अब उन्होंने पति की उस चेतावनी के बारे में जानकारी साझा की है, जो उन्हें शो में एंट्री से पहले मिली थ।

Image credits: Social Media
Hindi

साईं केतन राव ने दिया चंद्रिका दीक्षित को मालिश का ऑफर

दरअसल, चंद्रिका के बाएं हाथ में दर्द हो रहा था, तब शो में उनके साथ दिख रहे 'इमली' जैसे शोज में नज़र आए साईं केतन राव ने उन्हें मालिश का ऑफर दिया था, जिसे उन्हें मना कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

सना मकबूल को चंद्रिका दीक्षित ने बताया घटनाक्रम

चंद्रिका ने सना मकबूल को बताया कि कैसे साईं ने उन्हें मसाज ऑफर किया। वे कहती हैं, "साईं कह रहा है आओ मसाज दे देता हूं। मैंने कहा नहीं लेना मुझे। तुम डिजर्व ही नहीं करते वो चीज़।"

Image credits: Social Media
Hindi

चंद्रिका ने बताया- पति ने शर्त पर बिग बॉस में आने दिया

चंद्रिका ने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर वेअपनी महिला मित्र पर भरोसा करती हैं। चंद्रिका के मुताबिक़, उनके पति ने बिग बॉस में उनकी एंट्री से पहले उनके सामने कड़ी शर्त रखी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

मेरा मर्द बैठा है बाहर, मुझे खा जाएगा : चंद्रिका दीक्षित

चंद्रिका बोलीं, "मैंने कहा मेरा मर्द बैठा है बाहर, खा जाएगा मुझे। मुझे पता है ना। उसने सबसे पहली शर्त मुझसे रखी थी कि चंद्रिका तुम लड़की के साथ बिस्तर शेयर करोगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

दिल्ली में वड़ा पाव का स्टाल लगाती हैं चंद्रिका दीक्षित

रिपोर्ट्स की मानें तो चंद्रिका दीक्षित के पति युगम गेरा उनसे तीन साल छोटे हैं। पति-पत्नी दोनों ही कभी प्राइवेट नौकरी करते थे अब वे दिल्ली में वड़ा पाव की स्टाल लगाते हैं।

Image credits: Social Media

Anupamaa में फिर से आने वाला है लीप, यह होगी शो की कहानी

जानिए क्या है Bigg Boss OTT3 के कंटेस्टेंट की रियल एज, हो जाएंगे हैरान

देखनी चाहिए या नहीं कालीन भैया की Mirzapur 3, इन 7 प्वाइंट्स में समझे

YRKKH TWIST: अरमान ऐसे करेगा फूफा सा का पर्दाफाश, फूटफूटकर रोएगी अभीरा