देखनी चाहिए या नहीं कालीन भैया की Mirzapur 3, इन 7 प्वाइंट्स में समझे
Hindi

देखनी चाहिए या नहीं कालीन भैया की Mirzapur 3, इन 7 प्वाइंट्स में समझे

पंकज त्रिपाठी की Mirzapur 3
Hindi

पंकज त्रिपाठी की Mirzapur 3

पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज Mirzapur 3 शुक्रवार से ओटीटी प्लेफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो गई है। इस वेब सीरीज को देखना चाहिए या नहीं,जानते हैं 7 प्वाइंट्स में...

Image credits: instagram
1. Mirzapur 3 बाकी दोनों सीजन से अलग
Hindi

1. Mirzapur 3 बाकी दोनों सीजन से अलग

मिर्जापुर सीजन 3 बाकी दोनों सीजन से अलग है। जिन्होंने पिछले दोनों सीजन देखें हैं, उन्हें इस सीजन में थोड़ा कम मजा आएगा।

Image credits: instagram
2. क्या अलग है Mirzapur 3
Hindi

2. क्या अलग है Mirzapur 3

पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर 3 में पिछले दोनों सीजन की तरह खून खराबा देखने को नहीं मिलेगा। इस बार का सीजन एक लेवल का है।

Image credits: instagram
Hindi

3. कमजोर पड़े मिर्जापुर 3 में कालीन भैया

मिर्जापुर के दोनों सीजन में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी का भौकाल देखने को मिला था। लेकिन सीजन 3 में वे लाचार-बेबस और कमजोर दिखाई दे रहे हैं, जिससे दर्शकों को निराशा हो सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

4. मिर्जापुर 3 में मुन्ना की कमी

मिर्जापुर 3 के पिछले दोनों सीजन ने मुन्ना यानी दिव्येंदु शर्मा ने खूब गदर किया, लेकिन इस सीजन में उनकी कमी खल रही है। दरअसल, मुन्ना की सीजन 2 में ही मौत हो गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

5. कालीन भैया पर भारी शरद शुक्ला

मेकर्स ने मिर्जापुर 3 में काफी उलट फेर किया, जो दर्शकों को रास नहीं आ रहा। दबंग कालीन भैया से ज्यादा शरद शुक्ला का प्रभाव दिख रहा है। कालीन भैया का स्क्रीन टाइमिंग भी कम है।

Image credits: instagram
Hindi

6. इनको कम पसंद आएगी Mirzapur 3

जिन लोगों ने पिछले 2 सीजन देखें हैं, उन्हें वेब सीरीज का तीसरा सीजन कम पसंद आएगा। इस सीजन से गुंडागर्दी और मारधाड़ गायब है। मेकर्स ने कहानी पर ज्यादा फोकस किया है।

Image credits: instagram
Hindi

7. मिर्जापुर 3 में सब बेहतर बस यहां कमी

मिर्जापुर 3 में डायलॉग के साथ डायरेक्शन, प्लॉट, सिनेमेट्रोग्राफी आदि पर काम पिछले दो सीजन के मुकाबले शानदार किया है, लेकिन दबंगाई की जबरदस्त कमी खल रही है।

Image credits: instagram
Hindi

मिर्जापुर 3 के 9 एपिसोड

आपको बता दें कि मिर्जापुर 3 इस बार 9 एपिसोड में है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। बता दें कि इस बार के सीजन की शुरुआत वहां से होती है, जहां पर दूसरा सीजन खत्म हुआ था।

Image credits: instagram

YRKKH TWIST: अरमान ऐसे करेगा फूफा सा का पर्दाफाश, फूटफूटकर रोएगी अभीरा

तारत मेहता में 3rd टप्पू, रिप्लेस हुए 8 STARS, 1 का नहीं मिल रहा ऑप्शन

Anupamaa Spoiler: ट्रॉफी वापस मिलने के बाद अनु लेगी यह सख्त फैसला

Hina Khan ही नहीं कैंसर की वजह से इन हसीनाओं ने भी खोए अपने बाल