तारत मेहता में 3rd टप्पू, रिप्लेस हुए 8 STAR, 1 का नहीं मिल रहा ऑप्शन
TV Jul 05 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
शैलेश लोढ़ा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा छोड़ चुके हैं। उनकी जगह सचिन श्रॉफ ने ली है।
Image credits: instagram
Hindi
गुरुचरण सिंह
तारक मेहता में गुरुचरण सिंह रोशन सोढ़ी का रोल कर रहे थे। उनके शो छोड़ने के बाद लाड सिंह मान ने शो ज्वाइन किया। लाड ने भी शो छोड़ दिया और अब बलविंदर सिंह सूरी शो नजर आ रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशल सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी शो अलविदा कह दिया है। शो में उनकी जगह मोनाज मेवावाला ने ली है।
Image credits: instagram
Hindi
नेहा मेहता
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को नेहा मेहता ने भी अलविदा कह दिया है। शो में अब उनकी जगह अंजली भाभी का रोल सुनैना फौजदार कर रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
भव्य गांधी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का रोल करने वाले भव्य गांधी ने शो छोड़ा तो उनकी जगह राज अनादकट आए। अब राज की जगह नीतीश भलूनी ने ली है।
Image credits: instagram
Hindi
दिशा वकानी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे दमदार किरदार दया बेन का रोल दिशा वकानी कर रही थी। उन्होंने सालों पहले शो छोड़ा, लेकिन उनका रिप्लेसमेंट अभी तक मेकर्स को नहीं मिला पाया है।
Image credits: instagram
Hindi
झील मेहता
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में झील मेहता ने सोनू का रोल किया। शो छोड़ने का बाद उनकी जगह निधि भानुशाली ने ली। फिर निधि ने भी शो छोड़ और उनकी जगह पलक सिंधवानी शो में नजर आ रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कवि कुमार आजाद
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी का रोल कर रहे थे, लेकिन उनका निधन होने के बाद निर्मल सोनी ने उनकी जगह ली।