Anupamaa Spoiler: ट्रॉफी वापस मिलने के बाद अनु लेगी यह सख्त फैसला
TV Jul 05 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
डिंपी-टीटू की हुई शादी
अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी-टीटू की शादी हो गई है, जिससे वनराज खुश नहीं है। वहीं अनुपमा ने उन दोनों को खुलकर आशीर्वाद दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी-टीटू करेंगे रोमांटिक डांस
अब शो में दिखाया जाएगा कि टीटू-डिंपी अपनी लाइफ की नई शुरुआत करेंगे। फिर दोनों की सुहागरात होगी। इस दौरान टीटू थोड़ा नर्वस होगा, लेकिन फिर वो डिंपी के साथ रोमांटिक डांस करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
टीटू-अंश को देख सब होंगे खुश
तभी रूम में अंश आ जाएगा और टीटू, अंश के साथ खेलने लगेगा। फिर अगले दिन टीटू, अंश को स्कूल के लिए रेडी करेगा और फिर वो सबके लिए ब्रेकफास्ट भी बनाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को वापस मिलेगी सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी
ये देखकर सब लोग खुश हो जाएंगे, लेकिन वनराज चिढ़कर वहां से चला जाएगा। तभी वहां पर सुपरस्टार शेफ का जज आ जाएगा और वो अनुपमा को सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी वापस दे देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यशदीप देगा अनुपमा को खुशखबरी
इस मौके पर सभी लोग डांस करेंगे। वहीं अनुपमा भी खुशी के मारे पागल हो जाएगी। वहीं यशदीप अनुपमा को बताएगा कि मिस स्मिथ ने रेस्टोरेंट स्पाइस एंड चटनी के खिलाफ कंप्लेंट वापस ले ली है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा नहीं जाएगी वापस अमेरिका
ऐसे में हम लोग रेस्टोंरेंट फिर से खोल लेंगे। फिर वो अनु को वापस चलने के लिए कहेगा। ऐसे में अनुपमा वापस जाने से मना कर देगी और अपनी ट्रॉफी यशदीप को दे देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं दूसरी ओर आध्या, अनुज को अमेरिका चलने के लिए कहेगी, तो अनुज चुप हो जाएगा। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अनुज और अनुपमा एक कैसे होंगे?