YRKKH TWIST: अरमान ऐसे करेगा फूफा सा का पर्दाफाश, फूटफूटकर रोएगी अभीरा
TV Jul 05 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से कोर्ट में फंसी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि दादी सा के कहने पर संजय यानी फूफा सा अभीरा को कोर्ट में फंसा देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या अभीरा का बार एसोसिएशन का कार्ड होगा रद्द?
अब दिखाया जाएगा कि इस वजह से कोर्ट में वकील अभीरा को ताना मारेंगे। फिर बार एसोसिएशन का कार्ड रद्द करने के लिए वकील आ जाएंगे। ऐसे में अभीरा वकील से ऐसा ना करने के लिए गिड़गिड़ाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से होगा अभीरा का बुरा हाल
इस दौरान अरमान बीच में आ जाएगा और वो कार्ड गलती से फट जाएगा। ये सब देखकर अभीरा का बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में वो अरमान को खूब खरी-खोटी सुनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान को ऐसे पता चलेगी सच्चाई
इसके बाद अरमान कोर्ट की सीसीटीवी फुटेज निकलवाएगा, जिससे उसे पता चलेगा कि ये सब कुछ संजय फूफा सा ने किया है। फिर सच पता चलते ही अरमान पोद्दार हाउस जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान
फिर अरमान, पूरी फैमिली के सामने फूफा सा के हाथ में वो पैसों का लिफाफा रख देता है, जो उसने जज को दिया था। ये देखकर सब हैरान हो जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान ऐसे करेगा संजय का पर्दाफाश
इसके बाद अरमान पूरे परिवार को संजय की सच्चाई बताएगा, लेकिन संजय अपनी गलती नहीं मानएगा, तो अरमान सबको सबूत के रूप में वो वीडियो दिखाएगा, जो उसने कोर्ट से निकलवाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इसके बाद वह फूफा सा की गिरेबान पकड़ेगा और अभीरा को बेगुनाह साबित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहेगा, लेकिन संजय ऐसा करने से मना कर देता है।