Hindi

Anupamaa में फिर से आने वाला है लीप, यह होगी शो की कहानी

Hindi

मेकर्स ला रहे हैं शो में धांसू ट्विस्ट

अनुपमा में कुछ समय पहले ही लीप आया था, जिसके बाद से ही अनुज-अनुपमा अलग-अलग हो गए हैं। वहीं अब एक बार फिर शो में धांसू ट्विस्ट के साथ लीप आने वाला है।

Image credits: Social Media
Hindi

मेकर्स ने शेयर किया नया प्रोमो

दरअसल हाल ही में अनुपमा के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनुज और अनुपमा अलग अवतार में एक दूसरे से दूर रहते हुए नजर आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस हालत में रह रही अनुपमा

प्रोमो की शुरुआत एक ओल्ड एज होम से होती है, जहां पर अनुपमा अकेले एक कमरे में बैठी होती है और फिर वो वहां पर रह रहे एक बूढ़े कपल की शादी करवाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज का हुआ बुरा हाल

फिर वो बुढ़े कपल खुशी के मारे अनुपमा को प्यार से आशीर्वाद देते हैं। यह सुनकर अनुपमा, अनुज के बारे में सोचने लगती है। दूसरी तरफ अनुज भी बुरी हालत में एक कमरे में बैठा होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

वायरल हुआ अनुपमा का यह प्रोमो

इस दौरान अनुज के हाथ में गुलाब का फूल होता है। अब अनुपमा का यह नया प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

लोग कर रहे अनुपमा के मेकर्स को ट्रोल

वहीं अनुज का यह हालत देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं फैंस इस प्रोमो को देखकर भड़क गए हैं और मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

जानिए क्या है Bigg Boss OTT3 के कंटेस्टेंट की रियल एज, हो जाएंगे हैरान

देखनी चाहिए या नहीं कालीन भैया की Mirzapur 3, इन 7 प्वाइंट्स में समझे

YRKKH TWIST: अरमान ऐसे करेगा फूफा सा का पर्दाफाश, फूटफूटकर रोएगी अभीरा

तारत मेहता में 3rd टप्पू, रिप्लेस हुए 8 STARS, 1 का नहीं मिल रहा ऑप्शन