टीवी इंडस्ट्री अब पूरी तरह कॉमर्शियल हो गई है। इसमें अब जो बिकता है बस वही कायम रहता है।
टीवी शो की पॉप्यलैरिटी को मापने का सबसे बड़ा पैमाना टीआरपी बन गया है। इसे ऊपर लाने के लिए मेकर किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार हैं।
गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद अब अनुपमा में भी लीप की बातें की जा रही हैं।
दरअसल अनुपमा सीरियल टीआरपी रेटिंग में कई महीनों तक टॉप पर बना रहा, लेकिन अब इसमें गिरावट देखी जा रही है।
मौजूदा दौर में कहानी और कैरेक्टर में नयापन लाने के लिए लीप बढ़िया हथियार बन गया है। हालांकि कुछ साल पहले तक एक दूसरी तरकीब आज़माई जाती रही है।
कसौटी जिंदगी की सीरियल की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एकता कपूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है ।
श्वेता तिवारी ने बताया कि एकता कपूर के शो की जैसी ही रेटिंग गिरने लगती थी, वे अचानक ही कहानी में बदलाव करके पॉप्युलर कैरेक्टर को मार देती थीं।
श्वेता तिवारी ने ये भी कहा कि पहले से एक वीक के एपिसोड शूट हो जाते थे, लेकिन अचानक से बदलाव की वजह से उन्हें फिर से शूटिंग करनी पड़ती थी ।
श्वेता तिवारी ने कहा कि एकता कपूर टीआरपी रेटिंग्स को लेकर बेहद क्रेजी थी। दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव लाती थीं।
Bigg OTT 3 कंटेस्टेंट को पति का खौफ! बोली- मेरा मर्द मुझे खा जाएगा
Anupamaa में फिर से आने वाला है लीप, यह होगी शो की कहानी
जानिए क्या है Bigg Boss OTT3 के कंटेस्टेंट की रियल एज, हो जाएंगे हैरान
देखनी चाहिए या नहीं कालीन भैया की Mirzapur 3, इन 7 प्वाइंट्स में समझे