Hindi

TRP बढ़ाने का नया गेम ! Ekta Kapoor की Shweta Tiwari ने खोल दी पोल

Hindi

टीआरपी घटी, सीरियल बंद

टीवी इंडस्ट्री अब पूरी तरह कॉमर्शियल हो गई है। इसमें अब जो बिकता है बस वही कायम रहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

टीआरपी बढ़ाने किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार

टीवी शो की पॉप्यलैरिटी को मापने का सबसे बड़ा पैमाना टीआरपी बन गया है। इसे ऊपर लाने के लिए मेकर किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा में लीप

गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद अब अनुपमा में भी लीप की बातें की जा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को टॉप पर बनाए रखने की जा रही कवायद

दरअसल अनुपमा सीरियल टीआरपी रेटिंग में कई महीनों तक टॉप पर बना रहा, लेकिन अब इसमें गिरावट देखी जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

फेमस कैरेक्टर को बदला जा रहा हुलिया

मौजूदा दौर में कहानी और कैरेक्टर में नयापन लाने के लिए लीप बढ़िया हथियार बन गया है। हालांकि कुछ साल पहले तक एक दूसरी तरकीब आज़माई जाती रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

एकता कपूर की खोल दी पोल

कसौटी जिंदगी की सीरियल की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एकता कपूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है ।

Image credits: shweta tiwari instagram
Hindi

एकता कपूर ने सेट किया ट्रेंड

श्वेता तिवारी ने बताया कि एकता कपूर के शो की जैसी ही रेटिंग गिरने लगती थी, वे अचानक ही कहानी में बदलाव करके पॉप्युलर कैरेक्टर को मार देती थीं।

Image credits: our own
Hindi

एक एपिसोड करना पड़ता था कई बार शूट

श्वेता तिवारी ने ये भी कहा कि पहले से एक वीक के एपिसोड शूट हो जाते थे, लेकिन अचानक से बदलाव की वजह से उन्हें फिर से शूटिंग करनी पड़ती थी ।

Image credits: Instagram- shweta.tiwari
Hindi

एकता कपूर कर देती थी फटाफट बदलाव

श्वेता तिवारी ने कहा कि एकता कपूर टीआरपी रेटिंग्स को लेकर बेहद क्रेजी थी। दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव लाती थीं।

Image credits: instagram

Bigg OTT 3 कंटेस्टेंट को पति का खौफ! बोली- मेरा मर्द मुझे खा जाएगा

Anupamaa में फिर से आने वाला है लीप, यह होगी शो की कहानी

जानिए क्या है Bigg Boss OTT3 के कंटेस्टेंट की रियल एज, हो जाएंगे हैरान

देखनी चाहिए या नहीं कालीन भैया की Mirzapur 3, इन 7 प्वाइंट्स में समझे