Hindi

Anupamaa Maha Spoiler: इस वजह से श्रुति के पास वापस जाएगा अनुज

Hindi

सबके सामने एक्सपोज हुई श्रुति

अनुपमा में ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि टीटू-डिंपी की शादी हो गई है। वहीं श्रुति इंडिया आकर एक्सपोज हो गई है। ऐसे में अनुज ने उससे शादी तोड़ दी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से आध्या हुई परेशान

इसके बाद श्रुति इंडिया से वापस चली जाएगी। ऐसे में आध्या परेशान हो जाएगी कि अनु, अनुज की लाइफ में वापस न आ जाए। वहीं अनु भी जानती है कि आध्या उससे नफरत करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा नहीं जाएगी वापस अमेरिका

वहीं अनु को सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी भी वापस मिल जाएगी, लेकिन तब भी वो अमेरिका वापस नहीं जाएगी, क्योंकि आध्या उसे पसंद नहीं करती है। वो चाहती है कि अनुज-आध्या श्रुति एक साथ हो जाएं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा, अनुज को करेगी इस चीज के लिए मजबूर

दूसरी ओर अनुज, अनु को समझाने की कोशिश करेगा, लेकिन वो उसे अमेरिका वापस जाने और श्रुति के साथ रहने के लिए मजबूर करेगी। वह उससे श्रुति से शादी करने और उसे भूल जाने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुज से दूर रहेगी अनुपमा

फिर अनुपमा उससे कहेगी कि वो उसकी जिंदगी में नहीं आ सकती, क्योंकि आध्या उन्हें साथ देखना नहीं चाहती है। इस पर अनुज उससे कहेगा कि वो हमेशा उसका इंतजार करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

फिर अनुज कहेगा कि अनुपमा और अनुज कभी अलग नहीं हो सकते। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुज, अनु की बात मानकर श्रुति को दोबारा स्वीकार करेगा या नहीं।

Image credits: Social Media

Bigg Boss OTT 3 Highlights: यह शख्स हुआ कृतिका मलिक का दीवाना!

TRP बढ़ाने का नया गेम ! Ekta Kapoor की Shweta Tiwari ने खोल दी पोल

Bigg OTT 3 कंटेस्टेंट को पति का खौफ! बोली- मेरा मर्द मुझे खा जाएगा

Anupamaa में फिर से आने वाला है लीप, यह होगी शो की कहानी