Hindi

कौन है KKK14 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट, जानें किसे मिली कितनी FEES

Hindi

1. सुमोना चक्रवर्ती

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 की कंटेस्टेंट सुमोना चक्रवर्ती को हर वीक फीस के तौर पर 5 से 7 लाख रुपए मिले।

Image credits: insragram
Hindi

2. शालीन भनोट

शालीन भनोट को रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए हर हफ्ते 15 लाख रुपए फीस मिली। वे शो के दमदार खिलाड़ियों में से एक हैं।

Image credits: insragram
Hindi

3 .अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार को रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के प्रतिभागी के तौर पर 8-10 लाख रुपए हर हफ्ते फीस मिली।

Image credits: insragram
Hindi

4. असीम रियाज

रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के प्रतिभागी असीम रियाज को हर वीक 15-20 लाख रुपए फीस मिली। बताया जा रहा है कि वे शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट रहे।

Image credits: insragram
Hindi

5. शिल्पा शिंदे

अंगूरी भाभी के नाम से फेमस शिल्पा शिंदे को खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए हर सप्ताह 7 लाख रुपए फीस मिली।

Image credits: insragram
Hindi

6. गशमीर महाजनी

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट गशमीर महाजनी को हर वीक 12 लाख रुपए फीस मिली। 

Image credits: insragram
Hindi

7. निमरत कौर अहलूवालिया

खतरों के खिलाड़ी 14 की प्रतिभागी निमरत कौर अहलूवालिया को हर हफ्ते 8 से 10 लाख रुपए फीस मिली। 

Image credits: insragram
Hindi

खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स

खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स गशमीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ, आसिम रियाज, निमृत कौर , अभिषेक कुमार, शिल्पा शिंदे, शालीन भनोट, अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा, सुमोना चक्रवर्ती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

खतरों के खिलाड़ी 14 के टॉप 3 कंटेस्टेंट

इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 14 के टॉप तीन फाइनलिस्ट गशमीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ और करणवीर मेहरा बताए जा रहे हैं।

Image credits: instagram

किसने मारा किसे थप्पड़, कौन हुआ एक्सपोज, जानें BB OTT 3 के अंदर का हाल

YRKKH Maha Drama: शो में इस शख्स को लगी गोली, आया नया तूफान

जानिए क्या है TV के इन सेलेब्स की फीस, अनुपमा की सुन उड़ेंगे होश

मेरे घाव.. कीमोथेरेपी के बाद हिना खान का पहली फोटो, हिम्मत देख सभी दंग