Hindi

BB OTT 3: विशाल पांडे की मां हुईं इमोशनल, Armaan Malik पर फूटा गुस्सा

Hindi

Bigg Boss OTT 3 में बड़ा कांड

बिग बॉस ओटीटी 3 शुरु होते ही विवादों में आ गया है। जुमा-जुमा 15 दिन होते ही इस रियलिटी शो में बड़ा कांड हो गया है।

Image credits: facebook
Hindi

अरमान मलिक ने जड़ा विशाल को थप्पड़

हाल ही में बिग बॉस के घर में अरमान मलिक ने साथी कंटस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया था। 

Image credits: facebook
Hindi

विशाल पांडे पर लगे आरोप

विशाल पांडे पर आरोप था कि वे अरमान मलिक की पत्नी पर भद्दे कॉमेन्ट कर रहे हैं।

Image credits: facebook
Hindi

बिग बॉस अपने ही रूल्स को नहीं कर रहे फॉलो

Bigg Boss की रूल बुक के मुताबिक घर में किसी प्रकार की हिंसा करने वाले को तत्काल हाउस से बाहर किया जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान मलिक नहीं किए गए घर से बाहर

इस वीकएंड के वार में ये तय माना जा रहा था कि अरमान मलिक की घर से विदाई होगी । लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब सोशल मीडिया पर मेकर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

विशाल पांडे के पेरेंटस ने मांगा न्याय

इस बीच विशाल पांडे की मां ने भी इस नाइंसाफी पर रिएक्ट किया है। उनका रोते हुए एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Image credits: facebook
Hindi

गौहर खान ने जताया आश्चर्य

विशाल पांडे को अब टीवी एक्ट्रेस गौहर खान का भी सपोर्ट मिला है। उन्होंने कहा कि इसमें तो नाम भी नहीं लिया गया है, लेकिन क्या शादीशुदा महिलाओं की तारीफ करना भी गलत है।

Image credits: facebook
Hindi

विशाल पांडे ने नहीं किया कोई गुनाह

गौहर खान ने आगे लिखा- क्या शादीशुदा औरतों को सुंदर बोलना भी कोई गुनाह है!!!!!????? कुछ भी.’

Image credits: Instagram
Hindi

बिग बॉस पर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर इस समय विशाल पांडे को अच्छा खासा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर के दोगलेपन पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

Image credits: instagram

श्वेता तिवारी ने TV देखना छोड़ा, इस एक बात पर भड़क उठीं!

कौन है KKK14 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट, जानें किसे मिली कितनी FEES

किसने मारा किसे थप्पड़, कौन हुआ एक्सपोज, जानें BB OTT 3 के अंदर का हाल

YRKKH Maha Drama: शो में इस शख्स को लगी गोली, आया नया तूफान