BB OTT 3: विशाल पांडे की मां हुईं इमोशनल, Armaan Malik पर फूटा गुस्सा
TV Jul 08 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:facebook
Hindi
Bigg Boss OTT 3 में बड़ा कांड
बिग बॉस ओटीटी 3 शुरु होते ही विवादों में आ गया है। जुमा-जुमा 15 दिन होते ही इस रियलिटी शो में बड़ा कांड हो गया है।
Image credits: facebook
Hindi
अरमान मलिक ने जड़ा विशाल को थप्पड़
हाल ही में बिग बॉस के घर में अरमान मलिक ने साथी कंटस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया था।
Image credits: facebook
Hindi
विशाल पांडे पर लगे आरोप
विशाल पांडे पर आरोप था कि वे अरमान मलिक की पत्नी पर भद्दे कॉमेन्ट कर रहे हैं।
Image credits: facebook
Hindi
बिग बॉस अपने ही रूल्स को नहीं कर रहे फॉलो
Bigg Boss की रूल बुक के मुताबिक घर में किसी प्रकार की हिंसा करने वाले को तत्काल हाउस से बाहर किया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान मलिक नहीं किए गए घर से बाहर
इस वीकएंड के वार में ये तय माना जा रहा था कि अरमान मलिक की घर से विदाई होगी । लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब सोशल मीडिया पर मेकर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
विशाल पांडे के पेरेंटस ने मांगा न्याय
इस बीच विशाल पांडे की मां ने भी इस नाइंसाफी पर रिएक्ट किया है। उनका रोते हुए एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Image credits: facebook
Hindi
गौहर खान ने जताया आश्चर्य
विशाल पांडे को अब टीवी एक्ट्रेस गौहर खान का भी सपोर्ट मिला है। उन्होंने कहा कि इसमें तो नाम भी नहीं लिया गया है, लेकिन क्या शादीशुदा महिलाओं की तारीफ करना भी गलत है।
Image credits: facebook
Hindi
विशाल पांडे ने नहीं किया कोई गुनाह
गौहर खान ने आगे लिखा- क्या शादीशुदा औरतों को सुंदर बोलना भी कोई गुनाह है!!!!!????? कुछ भी.’
Image credits: Instagram
Hindi
बिग बॉस पर उठे सवाल
सोशल मीडिया पर इस समय विशाल पांडे को अच्छा खासा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर के दोगलेपन पर लोग सवाल उठा रहे हैं।