Hindi

BB OTT 3 : Armaan को बाहर निकालो, Vishal Pandey की बहन ने दिखाए तेवर !

Hindi

BB OTT 3 में थप्पड़ कांड सोशल मीडिया पर बहस का मु्द्दा बन गया है।

Image credits: instagram
Hindi

गौहर खान ने Vishal Pandey का सपोर्ट करते हुए उन्हें निर्दोष बताया है।

Image credits: facebook
Hindi

वहीं सोशल मीडिया पर भी अरमान मलिक को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

अब विशाल पांडे की बहन ने अरमान मलिक को शो से बाहर करने की मांग की है।

Image credits: facebook
Hindi

नेहा ने कहा, भाई ने कोई गलत बात नहीं की, उन्हें मारना सही नहीं था।

Image credits: @Neha Pandey instagram
Hindi

नेहा ने शो के नियमों के मुताबिक अरमान को बाहर किए जाने की मांग की है।

Image credits: @Neha Pandey instagram
Hindi

विशाल पांडे के मां-पिता भी बेटे को न्याय दिलाने की मांग कर चुके हैं।

Image credits: facebook
Hindi

बता दें कि विशाल ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी पर कॉमेन्ट किया था ।

Image credits: instagram
Hindi

इसके बाद अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया था ।

Image credits: facebook
Hindi

इसके बाद सोशल मीडिया पर अरमान मलिक को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

वहीं अब अरमान को शो से बाहर करने की भी डिमांड बढ़ती जा रही है।

Image credits: instagram

YRKKH Dhamakaa: इस वजह से अरमान-अभीरा होंगे एक

इस वेब सीरीज ने छीनी Panchayat 3 की गद्दी, जानें बाकी OTT रिलीज का हाल

Anupamaa के 2 TWIST: इस वजह से वनराज को जमकर खरी खोटी सुनाएगी अनु

BB OTT 3: विशाल पांडे की मां हुईं इमोशनल, Armaan Malik पर फूटा गुस्सा