Bigg Boss OTT Highlights: घर से बेघर होने के लिए यह 5 लोग हुए नॉमिनेट
TV Jul 08 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
यह शख्स हुआ घर से बेघर
'बिग बॉस ओटीटी 3' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो दिखाया जा रहा है कि मुनीशा खतवानी के बेघर होने के बाद शो में फिर से नॉमिनेशन का टॉस्क हुआ।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान हुए पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट
वहीं अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ मारा है, जिसी वजह से उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में हुआ नॉमिनेशन टास्क
अब हाल ही में शो के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि शो में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें सबने एक-दूसरे को खास अंदाज में नॉमिनेट किया।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस ने चली यह चाल
दरअसल बिग बॉस ने सभी घरवालों से कहा, जो भी सदस्य जिसे भी सुरक्षित करना चाहता है, उनके लिए लेटर लिखकर लेटर बॉक्स में डाले, जिन्हें कम खत मिलेगा, वो नॉमिनेट हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
किसने लिखा किसका नाम?
इस दौरान लवकेश ने विशाल का नाम लिखा। वहीं विशाल ने लवकेश का। नैजी ने सना सुल्तान और सना मकबूल का नाम लिखा। शिवानी ने लवकेश का नाम लिखा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह हुआ शो में खास
सना मकबूल ने विशाल, शिवानी और चंद्रिका का नाम लिखा। सना सुल्तान ने नैजी, साई केतन और कृतिका का नाम लिखा। दीपक ने रणवीर शौरी का नाम लिखा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स ने दिया अरमान का साथ
साई केतन ने नैजी, सना सुल्तान और रणवीर शौरी का नाम लिखा। कृतिका ने अरमान और चंद्रिका का नाम लिखा। वहीं चंद्रिका ने दीपक, शिवानी, सना मकबूल का नाम लिखा है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग हुए नॉमिनेट
ऐसे में कम लेटर मिलने के बाद बिग बॉस के इस हफ्ते में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, शिवानी कुमारी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए।