Hindi

YRKKH TWIST: रूही से होगा इसका एक्सीडेंट, अरमान-अभीरा होंगे आमने-सामने

Hindi

अरमान-अभीरा के सामने आई यह सच्चाई

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोज नया ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा के सामने खुलासा हो गया है कि उनकी शादी रद्द नहीं हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान-अभीरा होंगे खुश

अब शो में दिखाया जाएगा कि यह खबर सुनने के बाद अरमान-अभीरा खुश हो जाएंगे। ऐसे में अरमान, अभीरा से कहेगा कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान, माधव से पूछेगा यह बात

इसके बाद अरमान, माधव से पूछेगा कि आपको पता था कि हमारा तलाक नहीं हुआ, तब आपने ये मुझे क्यों नहीं बताई। माधव उसे समझाते हुए कहेगा कि मैं नहीं चाहता था तुम जबरदस्ती ये रिश्ता जोड़ो।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही से होगा एक्सीडेंट

वहीं दूसरी तरफ रूही, मनीष से गुस्सा हो जाएगी और तेजी से गाड़ी चलएगी। ऐसे में उसकी गाड़ी से एक एक्सीडेंट हो जाएगा और उसपर हिट एण्ड रन का केस लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

कहानी में आएगा यह ट्विस्ट

इसके बाद रूही, अरमान से मदद मांगेगी और केस लड़ने के लिए कहेगी। वहीं जिसका एक्सीडेंट होगा, वो महिला अभीरा को फोन करके केस लड़ने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान-अभीरा इस वजह से होंगे आमने-सामने

ऐसे में अभीरा इसे स्वीकार कर लेती है और अरमान से कहती है कि ये मेरा पहला केस है इसे मैं जरूर लड़ूंगी। ऐसे में रूही की वजह से एक बार फिर अरमान-अभीरा आमने-सामने आ जाएंगे।

Image credits: Social Media

Anupamaa Spoiler: यह शख्स सिखाएगा वनराज को सबक, आध्या चलेगी यह चाल

काम के लिए तरस रहे TV के यह सितारे, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?

GHKKPM Maha Twist: जानिए कैसे शुरू होगी रजत-सवी की लव स्टोरी

शो को हिट करने के लिए मेकर्स ने अपनाई यह पॉलिसी, जानिए चली कौन सी चाल