Hindi

BB OTT 3 : Kritika, विशाल में बढ़ीं नजदीकियां ? Armaan का चढ़ा पारा

Hindi

विशाल और कृतिका में दिखी बेहतर बॉन्डिंग

Bigg Boss OTT 3 में बदले हालातों में विशाल पांडे और कृतिका मलिक आपस में बात करते हुए दिखाई दिए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान मलिक का चढ़ा पारा

विशाल और कृतिका की ये नज़दीकियां अरमान मलिक को कुछ खास पसंद नहीं आ रही हैं ।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान मलिक ने कसा पत्नी पर तंज

अरमान मलिक को बिग बॉस शो में कृतिका से कहते हुए सुना गया कि, 'अभी भी आंखें नहीं खुली हैं क्या'।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान मलिक ने विशाल को जड़ा थप्पड़

हाल ही में अरमान ने कृतिका मलिक पर विशाल पांडे के द्वारा कॉमेन्ट किए जाने के बाद उन्हें थप्पड़ रसीद कर दिया था।

Image credits: facebook
Hindi

अरमान मलिक को बाहर करने की रखी मांग

अरमान द्वारा विशाल को थप्पड़ मारने के बाद फेमस यूट्यूबर को शो से बाहर करने की डिमांड इंटरनेट पर जो़र पकड़ चुकी है।

Image credits: facebook
Hindi

कृतिका मालिक हुईं निराश

वहीं कृतिका मलिक तो इस विवाद के बाद कह चुकी हैं कि वे शो में अच्छा महसूस नहीं कर पा रही है। लगता है इसे छोड़ दूं ।।..

Image credits: Instagram
Hindi

नॉमिनेशन के बाद टेंस दिखे फैमिली मेंबर

अब अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बिग बॉस द्वारा नॉमिनेट किए जाने के बाद  हाउस के मेंबर एकजुट होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कृतिका को विशाल के साथ बैठने पर नहीं कोई आपत्ति

कृतिका सबसे लास्ट में आती है और शिवानी कुमारी के पास बैठ जाती है। इसी जगह पर विशाल और लवकेश कटारिया भी बैठे हुए हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

अरमान मलिक ने सरेआम कृतिका को डांटा

यह बात अरमान को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उसे अपने पास बैठने के लिए कहा। इस दौरान  वह उससे पूछता है, “इधर आजा अब, अभी भी आंखें नहीं खुली क्या अब?”

Image credits: Instagram
Hindi

अरमान कर रहां पत्नियों को आगाह

अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच तल्खियां बढ़ती जा रहीं हैं। ऐसे में अरमान अब अपनी पत्नियों को विशाल सेेेेेेे दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। 

Image credits: Instagram

कौन से STAR नहीं होंगे AnantRadhika की शादी में शामिल? हैरान करेगी वजह

Bigg Boss OTT 3 Highlights: इस शख्स की वजह से शिवानी हुईं बेहोश

GHKKPM Maha Dhamakaa: रजत-सवी ऐसे आएंगे एक-दूसरे के करीब

YRKKH TWIST: रूही से होगा इसका एक्सीडेंट, अरमान-अभीरा होंगे आमने-सामने