Hindi

TWIST: लीप के बाद यह होगी Anupamaa की कहानी, ऐसे होगा अनु-अनुज का मिलन

Hindi

शो में आने वाला है 5 साल का लीप

अनुपमा में इस समय दिखाया जा रहा है कि आध्या की वजह से अनुपमा और अनुज फिर से दूर हो गए हैं। वहीं अब जल्द ही शो में 5 साल का लीप आने वाला है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगा अनुज का एक्सीडेंट

दरअसल होगा यह है कि आध्या, अनुज को हमेशा के लिए चले जाने की धमकी देगी, जिससे अनुज डर जाएगा। ऐसे में वो भागते हुए घर वापस आएगा। इस दौरान उसका एक्सीडेंट हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

वृद्धाश्रम में रहने लगेगी अनुपमा

वहीं भारत में अनुपमा का एक्सीडेंट हो जाएगा और फिर शो में लीप आ जाएगा। फिर लीप के बाद अनुपमा वृद्धाश्रम में रहने लगेगी। वो खुद को काम में व्यस्त रखेगी, जिससे उसे अनुज की याद न आए।

Image credits: Social Media
Hindi

लीप के बाद बदला अनुपमा का अवतार

लीप के बाद अनुपमा का अवतार बदल गया है और वो पहले से भी ज्यादा सिंपल हो गई है। वहीं अनुपमा को एक बांसुरी वाले की आवाज आएगी, जिसे सुन अनु कहेगी कि उसकी धुनों में दर्द और दुख काफी है।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत लौटा अनुज

हालांकि, उसे इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि यह बांसुरी वाला कोई और नहीं बल्कि अनुज कपाड़िया है। दरअसल लीप के बाद अनुज भारत में रहने लगा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बुरे हाल में नजर आया अनुज

लेकिन अनुज भारत में क्यों रह रहा है इसके पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। इस दौरान अनुज बहुत बुरे हाल में नजर आता है। उसके लंबे बाल और लंबी दाढ़ी है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज बना अनुपमा का पड़ोसी

अनुज को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। यह भी साफ हो गया है कि अनु और अनुज एक ही पड़ोस में रहते हैं। वे एक दूसरे से दूर नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में देखना खास होगा कि क्या लीप के बाद अनुज और अनुपमा साथ हो पाएंगे या नहीं। वहीं फैंस भी जानना चाहते हैं कि आखिर आध्या को हुआ क्या है। वो कहां चली गई है?

Image credits: Social Media

BB OTT 3 : Armaan Malik की पत्नी Payal ने किससे मांगी हाथ जोड़कर माफी

Bigg Boss OTT 3 Highlights: शो में यह 7 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

YRKKH Maha TWIST: यह शख्स बना शो का नया विलेन

Gandi Baat बात स्टार ने की Bold पिक्स की बरसात, फैंस ने बताया Bomb