अनुज ने शादी न करने का फैसला लिया है। ऐसे में सुकीर्ति कांडपाल का रोल खत्म हो गया है।
अनुपमा में अरविंद वैद्य बापूजी की भूमिका निभाते हैं। खबरों के मुताबिक उनका रोल शो से खत्म हो जाएगा।
शो में अल्पना बुच बा के रोल में दिखाई दे रही हैं। ऐसे में उनकी भी इस शो से जल्द ही छुट्टी हो सकती है।
अनुपमा में यशदीप का किरदार निभाने वाले एक्टर वकार शेख भी इस शो को अलविदा कह देंगे।
आध्या का किरदार निभाने वाली आभा भटनागर लीप के बाद शो छोड़ देंगी। लीप के बाद बड़ी आध्या को दिखाया जाएगा।
जसवीर कौर शो में देविका के रोल में नजर आती हैं। लीप के बाद वो शो में नजर नहीं आएंगी।
YRKKH: इस वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुईं दादी सा, क्या बच पाएगी जान?
Ravi Kishan ने इस बात पर लगाई Shivani Kumari को फटकार, नहीं रुके आंसू
TWIST: लीप के बाद यह होगी Anupamaa की कहानी, ऐसे होगा अनु-अनुज का मिलन
BB OTT 3 : Armaan Malik की पत्नी Payal ने किससे मांगी हाथ जोड़कर माफी