Hindi

YRKKH: इस वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुईं दादी सा, क्या बच पाएगी जान?

Hindi

अरमान-अभीरा ने लिया यह फैसला

YRKKH में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा फिर से शादी करने का फैसला लेते हैं। हालांकि, दादी सा अभीरा को अपनाने से मना कर देंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा अभीरा को देंगी यह श्राप

शो में दिखाया जाएगा कि दादीसा, अभीरा को परिवार को तोड़ने के लिए श्राप देंगी, कहेंगी कि वह कभी खुश नहीं रह पाएगी क्योंकि अभीरा कि वजह से कावेरी के परिवार वाले उसके खिलाफ हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से दादी न छोड़ा पोद्दार हाउस

इसके बाद अभीरा, दादीसा के साथ बगावत करेगी और कहेगी कि इस घर में अरमान को हमेशा बाहरी क्यों कहा जाता है? इसके बाद दादी सा पोद्दार हाउस छोड़कर चली जाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे आएगा दादी सा को हार्ट अटैक

फिर जैसे ही दादी सा कार में बैठेंगी, वैसे ही उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाता है। फिर हॉस्पिटल में रूही भी आ जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही ऐसे उठाएगी मौके फायदा

इस दौरान रूही, अभीरा को दादी सा की इस हालत का जिम्मेदार बताती है। इसके साथ ही वो कहती है कि अभीरा की वजह से सभी लोग एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं और लड़ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा होगी भावुक

यह सब सुनकर अभीरा फूट-फूटकर रोने लगती है। रूही यह भी कहती है कि हर कोई अरमान को दोषी ठहरा रहा है, लेकिन असली दोषी अभीरा है। उसे ही डांटना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब जब दादीसा को हार्ट अटैक आया है, तो देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे में अरमान-अभीरा की लव स्टोरी आगे कैसे बढ़ेगी। वहीं क्या अरमान एक बार फिर अपने परिवार की खातिर अभीरा को छोड़ देगा?

Image credits: Social Media

Ravi Kishan ने इस बात पर लगाई Shivani Kumari को फटकार, नहीं रुके आंसू

TWIST: लीप के बाद यह होगी Anupamaa की कहानी, ऐसे होगा अनु-अनुज का मिलन

BB OTT 3 : Armaan Malik की पत्नी Payal ने किससे मांगी हाथ जोड़कर माफी

Bigg Boss OTT 3 Highlights: शो में यह 7 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट