YRKKH: इस वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुईं दादी सा, क्या बच पाएगी जान?
TV Jul 15 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरमान-अभीरा ने लिया यह फैसला
YRKKH में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा फिर से शादी करने का फैसला लेते हैं। हालांकि, दादी सा अभीरा को अपनाने से मना कर देंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा अभीरा को देंगी यह श्राप
शो में दिखाया जाएगा कि दादीसा, अभीरा को परिवार को तोड़ने के लिए श्राप देंगी, कहेंगी कि वह कभी खुश नहीं रह पाएगी क्योंकि अभीरा कि वजह से कावेरी के परिवार वाले उसके खिलाफ हो गए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से दादी न छोड़ा पोद्दार हाउस
इसके बाद अभीरा, दादीसा के साथ बगावत करेगी और कहेगी कि इस घर में अरमान को हमेशा बाहरी क्यों कहा जाता है? इसके बाद दादी सा पोद्दार हाउस छोड़कर चली जाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे आएगा दादी सा को हार्ट अटैक
फिर जैसे ही दादी सा कार में बैठेंगी, वैसे ही उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाता है। फिर हॉस्पिटल में रूही भी आ जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही ऐसे उठाएगी मौके फायदा
इस दौरान रूही, अभीरा को दादी सा की इस हालत का जिम्मेदार बताती है। इसके साथ ही वो कहती है कि अभीरा की वजह से सभी लोग एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं और लड़ रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा होगी भावुक
यह सब सुनकर अभीरा फूट-फूटकर रोने लगती है। रूही यह भी कहती है कि हर कोई अरमान को दोषी ठहरा रहा है, लेकिन असली दोषी अभीरा है। उसे ही डांटना चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब जब दादीसा को हार्ट अटैक आया है, तो देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे में अरमान-अभीरा की लव स्टोरी आगे कैसे बढ़ेगी। वहीं क्या अरमान एक बार फिर अपने परिवार की खातिर अभीरा को छोड़ देगा?